- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पिचके गाल और फीका पड़ा चेहरा, 80 के दशक की इस हीरोइन को पहचानना हुआ मुश्किल, खुद कर बैठी थी करियर चौपट
पिचके गाल और फीका पड़ा चेहरा, 80 के दशक की इस हीरोइन को पहचानना हुआ मुश्किल, खुद कर बैठी थी करियर चौपट
- FB
- TW
- Linkdin
मीनाक्षी शेषाद्रि आखिरी बार फिल्म घातक में नजर आई। इसके बाद भी उन्हें कई रोल ऑफर हुए लेकिन उन्होंने काम करने मना कर दिया। शायद कम ही लोग जानते है कि खुद के सिर पर एक बड़ा खतरा मंडराता देख मीनाक्षी रातोंरात बॉलीवुड और देश छोड़कर भाग गई थी।
बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि पिछले 25 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं। दरअसल, वे एक डायरेक्टर के लव प्रपोजल से इतना ज्यादा खौफ खा गई थी कि उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री ही छोड़ दी थी। वे दोबारा फिर कभी लौटकर अपने वतन नहीं आई।
जब मीनाक्षी शेषाद्रि का नाम इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस में लिया जाता तो उस दौरान उनका नाम डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ जोड़ा गया था। संतोषी उन्हें चाहने लगे थे और उन्हें अपनी ज्यादातर फिल्मों में कास्ट करने लगे थे।
मीनाक्षी और संतोषी दोनों ने कई फिल्में साथ में की। इसके पीछे का राज तब लोगों के सामने खुला जब संतोषी ने मीनाक्षी को प्रपोज किया। उनका लव प्रपोजल देख मीनाक्षी के पैरों तले जमीन खिसक गई थी क्योंकि उन्होंने कभी संतोषी को इस नजर से नहीं देखा था। उन्होंने उनका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था।
डायरेक्टर के प्रपोजल के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि काफी घबरा गई थीं। उन्हें उस दौरान इंडस्ट्री में टीके रहना मुश्किल लगने लगा था। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री के साथ देश भी छोड़ने का फैसला किया।
रिपोर्ट्स की मानें तो संतोषी के प्रपोजल के बाद उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। इसलिए उन्होंने आनन-फानन में शादी का फैसला लिया और बैंकर हरीश मैसूर के साथ सात फेरे ले लिए। और वे अमेरिका के टेक्सास शहर में जाकर बस गईं। उनके दो बच्चे हैं- बेटा जोश और बेटी केंद्रा।
बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री और फिल्मों से दूर मीनाक्षी शेषाद्रि लंबे समय से टेक्सास में क्लासिकल डांस क्लासेस चलाती है। वे खुद भी एक ट्रेन डांसर है। इतना ही नहीं वे अपनी टीम के साथ अलग-अलग जगहों पर डांस परफॉर्मेंस भी देती है।
शायद कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने मजह 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का ताज अपने सिर सजा लिया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली। उनकी डेब्यू फिल्म पेंटर बाबू थी, जो बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।
पेंटर बाबू के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने सुभाष घई ने अपनी फिल्म हीरो में लिया। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया और मीनाक्षी रातोंरात सुपरस्टार बन गई। उन्होंने अपने करियर में लव मैरिज, मेरा जवाब, मेरा घर मेरे बच्चे, आवारा बाप, दहलीज, दिलवाले, डकैत, बीस साल बाद, गंगा जमुना सरस्वती, विजय, बड़े घर की बेटी, घर हो तो ऐसा, जुर्म, अकेला, पुलिस और मुजलिम जैसी फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें
Raveena Tandon से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी 16 साल की बेटी Rasha, 18 साल पहले एक्ट्रेस ने इनसे की थी शादी
वॉचमैन का काम करने वाले को ऐसे मिला TV का राम बनने का मौका, संघर्ष के दिनों नहीं थे जेब में पैसे