- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अनंत अंबानी सगाई समारोह में मीका सिंह का परफॉर्मेंस, 10 मिनट की फीस सुनकर रह जाएंगे दंग
अनंत अंबानी सगाई समारोह में मीका सिंह का परफॉर्मेंस, 10 मिनट की फीस सुनकर रह जाएंगे दंग
एंटरटेनमेंट डेस्क । मुकेश अंबानी फैमिली के लिए यह खशियों का मौका है। एशिया के सबसे रईसों की जमात में मुकेश अंबानी शुमार किए जाते हैं। उनके बेटे अनंत अंबानी ने बीते दिन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में सगाई की है । इस समारोह में बॉलीवुड के तमाम बड़े सेलीब्रिटी पहुंचे थे। वहीं अंबानी फैमिली ने इस मौके पर ग्रेंड पार्टी भी आयोजित की थी। इसमें मीका सिंह ने भी अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी थी । वहीं इसके लिए उनकी फीस सुनकर आप निश्चित तौर पर चौंक जाएंगे...

मीडिया सूत्रों के हवाले से दी गई खबरों के मुताबिक, इसमें सच्चाई हो सकतीहै कि बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अनंत अंबानी के सगाई समारोह में दस मिनट के परफॉर्मेंस के लिए 1.5 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है।
अंबानी फैमिली के इवेंट में म्यूजिक जरुर होता है। वहीं बॉलीवुड के टॉप एक्टर को भी इन्वाइट किया जाता है। गुरुवार की शाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे एक बार फिर इस प्रोग्राम में शामिल हुए । इस पार्टी में शाहरुख खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। जाह्नवी कपूर, अयान मुखर्जी, मीजान जाफरी, सागरिका घाटगे, अरमान जैन और ओरी अवतरमानी भी एंटीलिया की पार्टी में शरीक हुए थे।
इस पार्टी में जान्हवी कपूर खास मेहमान थी, दिवंगत श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी अंबानी फैमिली की दोस्त हैं। अनंत अंबानी की एंगेजमेंट में जान्हवी पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सगाई समारोह का जश्न मनाने के लिए, एंटीलिया में एक ग्रेंड जश्न मनाया गया था। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने खुद पार्टी की मेज़बानी की थी।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने गुरुवार शाम राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद मुंबई लौटा था ।
इस दौरान उनके चाहने वालों ने फूल, आतिशबाजी और ढोल की थाप से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं एंटीलिया में दिसंबर में एक बार फिर दिवाली सा नज़ारा दिखाई दिया ।
वहीं इस ईव में पंजाबी सिंगर मीका सिंह का पावर-पैक परफॉरमेंस ने महफिल में चार चांद लगा दिए थे । इस मौके पर अनंत अंबानी और राधिका फुल एंजॉय करते दिखाई दिए ।
ये भी पढ़ें -
अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट की एंगेजमेंट पार्टी में सलमान, शाहरुख खान का जलवा, ये सेलेब्स भी पहुंचे
अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट का एंटीलिया में हुआ ग्रेंड वेलकम, मुकेश अंबानी के घर पार्टी का देखें वीडियो
फिर टॉपलेस हुई उर्फी जावेद, डायमंड से ढकी बॉडी, देखें वायरल 5 तस्वीरें
Bigg Boss 16: क्या शो के साथ सलमान खान का कॉन्ट्रैक्ट खत्म ? जानें अब कौन होस्ट करेगा विवादित शो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।