- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मिथुन चक्रवर्ती को रातोंरात स्टार बनाने वाले शख्स को गंभीर हालत में कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती
मिथुन चक्रवर्ती को रातोंरात स्टार बनाने वाले शख्स को गंभीर हालत में कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री को रोज कोई न कोई झटका मिल रहा है। आए दिन किसी न किसी सेलेब्स की तबीयत को लेकर खबरें सामने आ रही है। जहां इरफान खान और ऋषि कपूर का हाल ही में निधन हुआ, वहीं टीवी एक्ट्रेस संभावना सेठ को भी गंभीर हालत में अस्पताल ले जाना पड़ा था। अब खबर है कि मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर के सिनेमैट्रोग्राफर नदीम खान गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट है। वे आईसीयू में भर्ती है। अभी उनकी हेल्थ को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही मिथुन के पिता का निधन हुआ था और वे पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे।

मिथुन चक्रवर्ती को डिस्को डांसर के नाम से जाना जाता है। एक्टर को इस नाम से रातोंरात शोहरत दिलाने वाला शख्स फिलहाल अस्पताल में हैं। फिल्म डिस्को डांसर के सिनेमैटोग्राफर रहे नदीम खान की तबीयत खराब है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक नदीम खान को लीलावती अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। जहां उनकी पत्नी पार्वती खान मौजूद हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक नदीम की हालत की जानकारी मंगलवार शाम को मिली है। बताया जा रहा है कि लीलावती अस्पताल की सीढ़ियों से गिरने की वजह से उनकी ऐसी हालत हुई है। सीढ़ियों से गिरने की वजह से नदीम खान को कंधे, सिर और सीने में काफी चोटें आई हैं। सिनेमैटोग्राफर एसोसिएशन के महासचिव नितिन गर्ग के मुताबिक फिलहाल उनका लीलावती अस्पताल में ही इलाज जारी है।
बता दें कि नदीम ने अपना करियर फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म मर्डर एट मंकी हिल से शुरू किया था। इसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। नदीम को इनडोर शूटिंग के दौरान लाइटिंग में महारत हासिल है।
डिस्को डांसर फिल्म के गाने आई एम ए डिस्को डांसर की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर सुभाष बब्बर के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो गाने में जैसी लाइटिंग चाहिए थी, वो खरीद सकें। ऐसे में नदीम ही वो शख्स थे जिन्होंने साधारण बल्बों और झालरों पर पन्नियां लगाकर गाने की शूटिंग की थी। नदीम ने एक बार फिर, किंग अंकल, कब्जा, गमन और अलग-अलग जैसी कई फिल्मों की सिनेमैटोग्राफी की है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।