- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 48 की उम्र में ऐसा दिखने लगा Mohabbatein का एक्टर, सामने आई Photos में देखें शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन
48 की उम्र में ऐसा दिखने लगा Mohabbatein का एक्टर, सामने आई Photos में देखें शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन
- FB
- TW
- Linkdin
जुगल की सोशल मीडिया पर जो फोटोज वायरल हो रही है उनमें उनके सारे बाल सफेद नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनके चेहरे का ग्लो अभी भी बरकरार है। फोटोज में वे काफी खुश नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों को उनका नया ट्रांसफॉर्मेशन काफी पसंद भी आ रहा है।
बता दें कि जुगल ने 2014 में अपनी NRI गर्लफ्रेंड जैस्मीन ढिल्लन से शादी कर ली। जुगल और जैस्मीन की शादी ऑकलैंड में हुई। प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में बहुत ही कम लोग थे। जुगल की पत्नी जैस्मिन न्यूयॉर्क में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। जुगल और जैस्मिन का एक बेटा भी है, जिसका नाम सिदक है।
जुगल हंसराज की शादी की बात तब पता चली थी, जब उनके दोस्त उदय ने ट्विटर पर लिखा था- मेरे दोस्त जुगल हंसराज मिशिगन (ऑकलैंड) में जैस्मीन के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इस नए जोड़े के लिए सुखमय जीवन की कामना करता हूं।
जुगल हंसराज फिल्मों को छोड़कर करन जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा में काम करते हैं। जुगल यहां क्रिएटिव टीम के साथ स्क्रिप्ट सिलेक्शन का काम देखते हैं। शायद कम ही लोग जानते है करन की फिल्म कुछ कुछ होता है का नाम जुगल ने ही सजेस्ट किया था। इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग की कुछ लाइन्स जुगल ने ही लिखी थीं।
जुगल ने पापा कहते हैं, गुदगुदी, मोहब्बतें, हम प्यार तुम्हीं से कर बैठे, सलाम नमस्ते, आजा नचले, रोडसाइड रोमियो, प्यार इम्पॉसिबल और कहानी 2 जैसी फिल्मों में काम किया है। वे इन दिनों अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारते हैं। उनको लिखना काफी पसंद हैं, सालों पहले उन्होंने एक किताब भी लिखी थी।
कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में जुगल ने अपने करियर के बारे में बातें कीं थी। उन्होंने कहा था- मैंने इंडस्ट्री में काम करना एन्जॉय किया। फिल्मी बैकग्राउंड नहीं होने के बाद भी मैंने ठीक काम किया। मुझे आज भी याद किया जाता है।
उन्होंने कहा था- मैं फिल्मी घराने से नहीं था। मैं पूरी तरह से बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बाहरी था। इंडस्ट्री के किसी भी परिवार से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। ऐसे में आपके मन में करियर को लेकर अनिश्चितता का भाव तो रहता है। आपको अपना रास्ता खुद तलाशना पड़ता है। एडवाइज देने वाला कोई नहीं होता है। मुझे ऐसा लगता है कि जब आप फिल्मी परिवार से आते हैं तब आप कई सारी चीजों में बेहतर डिसीजन ले सकते हैं।
अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा था- मैंने 1989 में मनमोहन देसाई की फिल्म साइन की थी। एक एक्टर के तौर पर वो मेरा कमबैक था मगर वो फिल्म शुरू ही नहीं हो सकी। अभी तक मेरे करियर में करीब 35 से 40 फिल्में ऐसी रही हैं जो मैंने साइन की मगर वे पूरी ही नहीं हो सकी। ऐसा नहीं है कि मेरे अंदर काम करने की दिलचस्पी नहीं थी मगर जब फिल्म का ही काम बंद हो गया हो तो मैं क्या कर सकता हूं।