- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कैसी दिखती हैं सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर गोविंदा सहित इन 12 स्टार्स की मां, देखें PHOTOS
कैसी दिखती हैं सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर गोविंदा सहित इन 12 स्टार्स की मां, देखें PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
सलमान खान की मां सलमा खान बेहद सिंपल है। सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था- मेरी मां बहुत सिंपल हैं और सबको प्यार से लेकर चलती हैं। मुझे उनकी हर बात अच्छी लगती हैं फिर चाहे वो उनका प्यार हो या उनकी मार। उनका दिल बहुत नाजुक है। बता दें कि सलमा सिर्फ फैमिली फंक्शन्स में ही नजर आती है।
अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन अब इस दुनिया में नहीं है। अमिताभ अक्सर अपनी मां को याद करते रहते हैं।
अक्षय कुमार अपनी मां अरुणा भाटिया के बेहद करीब है। हालांकि, उनकी मां लाइमलाइट से दूर रहती है। अक्षय का कहना है कि वे अपनी मां की हर विश पूरी करते हैं। अक्षय की मां प्रोड्यूसर भी हैं और हरिओम एंटरटेनमेंट कंपनी में अक्षय और ट्विंकल के साथ पार्टनर भी हैं।
सनी देओल अपनी मां प्रकाश कौर के साथ रहते हैं। प्रकाश कौर बेहद सिंपल है और वे लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती है।
अभिषेक बच्चन जितना अपनी मां जया बच्चन के करीब है उतना ही वे मां से डरते भी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे घर में सबसे ज्यादा मां से ही डरते हैं। हालांकि, कई बार दोनों के बीच बेहतरीन कैमिस्ट्री देखने को मिलती है।
सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर गुजरने जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस रही है। सैफ अपनी मां के बहुत करीब है और उनसे हर बात शेयर करते हैं।
संजय दत्त अपनी मां नरगिस के बेहद करीब थे। जब कैंसर की वजह से उनकी मां का निधन हुआ था तो वे डिप्रेशन में चले गए थे।
अर्जुन कपूर अपनी मां मोना कपूर को बहुत प्यार करते है। बोनी कपूर से अलग होने के बाद मोना ने अकेले ही अर्जुन और अंशुला की परवरिश की थी। हालांकि, अब मोना इस दुनिया में नहीं है।
गोविंदा के बारे में एक फेमस रही है कि वे अपनी मां निर्मला आहूजा की बात कभी नहीं टालते थे। हालांकि, अब उनकी मां इस दुनिया में नहीं है।
बॉबी देओल अपनी मां प्रकाश कौर के बेहद करीब है। हालांकि, प्रकाश कौर कभी पार्टी या फंक्शन में नजर नहीं आती है। वे सिर्फ अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती है।
शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने अपने बेटे को अपने दम पर पाला है। यहीं वजह से शाहिद अपनी मां के बहुत करीब है और उन्हें हर तरह से सपोर्ट करते हैं।
फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी ने पति जावेद अख्तर से अलग होने के बाद दोनों बच्चों की अकेले ही परवरिश की। फरहान भी अपनी मां के काफी क्लोज है। हालांकि, हनी लाइमलाइट में नहीं रहती है।
क्यों मनाया जाता है मदर्स डे?
मां के सम्मान में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। वैसे, इस दिन को मनाने को लेकर अलग-अलग किस्से है। वहीं, पूरी दुनिया में मदर्स डे की तारीख को लेकर एक सहमति नहीं है। कहा जाता है कि मदर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। दरअसल, 1912 में एना जार्विस नाम की अमेरिकी महिला ने अपनी मां के निधन के बाद इस दिन को मनाने की परंपरा की शुरुआत की थी। भारत में इस दिन को मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है तो बोलीविया में इसे 27 मई को मनाया जाता है। आजादी की लड़ाई में हिस्सा ले रहीं बोलीविया की महिलाओं की हत्या स्पेन की सेना ने इसी तारीख को की थी, जिसकी वजह से वहां इसी दिन को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। वहीं, एक किस्सा यह भी फेमस है कि मदर्स डे मनाने की शुरुआत ग्रीस से हुई थी। ग्रीस के लोग अपनी मां के प्रति सम्मान रखते थे। और इसी सम्मान के लिए वे इस दिन उनकी पूजा करते थे। ऐसा भी माना जाता है कि 1914 में अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक कानून पास किया था जिसके हिसाब से मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा। तभी से भारत सहित दुनिया के कई देशों में इसे इसी हिसाब से मनाते हैं।