- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मुकेश अंबानी की 5 सबसे कीमती चीजें, इन 3 के बारे में तो बेहद कम लोगों को ही जानकारी
मुकेश अंबानी की 5 सबसे कीमती चीजें, इन 3 के बारे में तो बेहद कम लोगों को ही जानकारी
Mukesh Ambani Most Expensive Things: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियों से लेकर महंगी प्रॉपर्टीज तक सबकुछ है। वैसे, मुकेश अंबानी सिर्फ दुनिया के सबसे अमीर भारतीय ही नहीं बल्कि वो दुनिया के सबसे महंगे घर में भी रहते हैं। हालांकि, बेहद कम लोगों को ही ये बात पता होगी कि मुकेश अंबानी की 5 सबसे कीमती चीजें क्या-क्या हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं मुकेश अंबानी की इन्हीं खास चीजों के बारे में।

1- एंटीलिया :
दुनिया की दूसरी सबसे महंगी संपत्ति मुकेश अंबानी का आलीशान बंगला ‘एंटीलिया’ है। रिपोर्ट के मुताबिक, 27 मंजिला इस इमारत की कीमत 12 हजार करोड़ रुपए है। साउथ मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर एंटीलिया 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना है। 2010 में बनकर तैयार हुए इस घर की देखरेख 600 कर्मचारी करते हैं। एंटीलिया के नीचे के शुरुआती 6 फ्लोर पार्किंग के लिए हैं। इनमें एक साथ 168 कारें पार्क हो सकती हैं। पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल और उसके ऊपर आउटडोर गार्डन बना है। अंबानी के इस घर में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए 9 लिफ्ट लगी हैं। घर में 1 स्पा और मंदिर भी है। इसके अलावा यहां योगा स्टूडियो, एक आइसक्रीम रूम, तीन स्विमिंग पूल और हैलीपेड भी है।
2- स्टोक पार्क :
मुकेश अंबानी ने 22 अप्रैल, 2021 को ब्रिटेन के मशहूर कंट्री क्लब और लग्जरी गोल्फ रिसॉर्ट ‘स्टोक पार्क’ को खरीद लिया। करीब 300 एकड़ में बना ये स्टोक पार्क बकिंधमशायर में स्थित है। मुकेश अंबानी ने इसे खरीदने के लिए करीब 600 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। बता दें कि जेम्स बॉन्ड की दो फिल्मों ‘गोल्डफिंगर’ (1964) और ‘टुमारो नेवर डाइज’ (1997) की शूटिंग यहीं पर हुई थी।
3- हैम्लेज टॉय कंपनी :
मुकेश अंबानी ने 9 मई, 2019 को खिलौना बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी ‘हैम्लेज’ को खरीद लिया था। हैम्लेज दुनिया की सबसे पुरानी और बड़ी खिलौना कंपनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने इस कंपनी को 67.96 मिलियन पौंड यानी करीब (620 करोड़ रुपए) में खरीदा था। इस कंपनी की स्थापना 1760 में विलियम हैम्ले ने की थी। दुनियाभर में इसके 115 से ज्यादा स्टोर्स हैं।
4- आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस :
आईपीएल टीम ‘मुंबई इंडियंस’ के मालिक भी मुकेश अंबानी हैं। मुकेश अंबानी ने साल 2008 में इस टीम को खरीदा था। ये आईपीएल की सबसे महंगी टीम भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने इस टीम को करीब 750 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस टीम ने अभी तक पांच आईपीएल मैचों में जीत हासिल की है। आज के दौर में इस टीम की कीमत करीब 10 हजार करोड़ है।
5- मैंडरिन ओरिएंटल होटल (न्यूयॉर्क) :
मुकेश अंबानी ने जनवरी, 2022 में न्यूयॉर्क के मशहूर होटल मैंडरिन ओरिएंटल में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स ने होटल के 73% शेयर करीब 98 मिलियन डॉलर (730 करोड़ रुपए) में खरीदे। 46 फ्लोर वाला यह होटल न्यूयॉर्क की सबसे महंगी जगह मैनहट्टन में है। इस होटल में 202 रूम और 46 सुइट्स हैं। यहां अक्सर कई हॉलीवुड स्टार्स रुकते हैं।
ये भी देखें :
नीता अंबानी से ज्यादा खूबसूरत हैं बेटी, ससुराल से गिफ्ट में मिला है 450 Cr का ये आलीशान बंगला
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।