- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इतने अमीर हैं नाना पाटेकर फिर भी जीते हैं बेहद सिंपल लाइफ, ये है वजह
इतने अमीर हैं नाना पाटेकर फिर भी जीते हैं बेहद सिंपल लाइफ, ये है वजह
मुंबई। फिल्मों में अपनी अलग ही एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर नाना पाटेकर (Nana patekar) 70 साल के हो गए हैं। 1 जनवरी, 1951 को महाराष्ट्र के रायगड़ जिले के मुरुद-जंजीरा में जन्मे नाना पाटेकर ने 1978 में आई फिल्म 'गमन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। नाना को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 4 दशक हों चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, नाना पाटेकर 10 मिलियन डॉलर (करीब 73 करोड़) की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। इसमें उनके पास मौजूद फॉर्महाउस, कारें और अन्य प्रापॅर्टी भी शामिल है। इतना सबकुछ होने के बावजूद नाना पाटेकर बेहद सिंपल तरीके से रहते हैं। नाना को उनकी सादगीभरी जिंदगी के लिए भी जाना जाता है।

नाना पाटेकर कहते हैं कि वे फिल्मों में शौक से नहीं आए बल्कि जरूरत ने उन्हें एक्टर बनाया था। यही वजह है कि वे आज भी बेहद साधारण जीवन जीना पसंद करते हैं। बता दें कि नाना पाटेकर अप्लाइड आर्ट में पोस्ट ग्रैजुएट हैं।
नाना पाटेकर के पास पुणे के नजदीक खड़कवासला में 25 एकड़ में फैला शानदार फॉर्महाउस है। शहर की भीड़भाड़ से दूर नाना को जब भी आराम करना होता है तो वो यहीं जाते हैं। डायरेक्टर संगीत सिवान की 2008 में आई फिल्म 'एक : द पावर ऑफ वन' की शूटिंग भी नाना के इसी फॉर्महाउस में हुई थी।
यहां तक कि नाना अपने इस फॉर्महाउस के आसपास धान, गेहूं और चना की खेती भी करते हैं। नाना पाटेकर के इस फॉर्महाउस में 7 कमरों के अलावा एक बड़ा सा हॉल भी है। इसमें नाना की रुचियों के मुताबिक, सिंपल वुडन फर्नीचर और टेराकोटा फ्लोर है। नाना के इस फॉर्महाउस की कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है।
नाना ने घर के हर एक कमरे को अपनी बेसिक स्टाइल और जरूरत के मुताबिक सजाया है। इसके अलावा घर के आसपास कई तरह के पौधे भी लगाए गए हैं। फार्महाउस में बड़ी संख्या में दुधारू गाय-भैंसे भी पाली हुई हैं।
नाना पाटेकर के पास मुंबई के अंधेरी में एक फ्लैट है। नाना के मुताबिक, वो यहां 750 स्क्वेयर फीट के 1 BHK फ्लैट में रहते हैं। यह फ्लैट उन्होंने 90 के दशक में महज 1.10 लाख में खरीदा था। हालांकि आज इस फ्लैट की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए मानी जाती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाना पाटेकर के पास 81 लाख रुपए कीमत की ऑडी Q7 कार है। इसके अलावा उनके पास एक 10 लाख की एक महिन्द्रा स्कॉर्पियो और 1.5 लाख की कीमत की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी है।
नाना बेहतरीन स्केच आर्टिस्ट हैं और बड़े-बड़े केसेज में उन्होंने मुंबई पुलिस की मदद अपनी कला के माध्यम से की है। नाना पाटेकर फिल्मों में आने से पहले कभी सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग पेंट किया करते थे।
नाना पाटेकर ने 2015 में मराठवाड़ा और लातूर के सूखाग्रस्त किसानों को सरकार से पहले मदद पहुंचाई थी। लगभग 100 किसान परिवारों को नाना पाटेकर ने 15-15 हजार रुपए के चेक बांटे थे। वे किसानों की मदद के लिए एक एनजीओ भी चलाते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।