- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ब्रेकअप के डेढ़ साल बाद नेहा कक्कड़ ने प्यार करने वालों को दी नसीहत, इमोशनल होकर कही ये बात
ब्रेकअप के डेढ़ साल बाद नेहा कक्कड़ ने प्यार करने वालों को दी नसीहत, इमोशनल होकर कही ये बात
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों के साथ-साथ हिमांशु कोहली के साथ अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। हालांकि नेहा कक्कड़ की लव लाइफ में काफी अप्स एंड डाउंस आए। नेहा एक्टर हिमांश कोहली के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रही हैं। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसी बीच, नेहा कक्कड़ ने रिलेशनशिप को लेकर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा-प्यार आपको जोड़ता है, कभी तोड़ता नहीं।

नेहा ने आगे लिखा- अगर प्यार आपको जोड़ नहीं पा रहा है तो उस रिलेशनशिप से जितना जल्दी हो सके बाहर निकल जाएं। बता दें कि नेहा कक्कड़ हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद काफी वक्त तक बेहद तनाव में थीं।
बता दें कि दिल्ली के रहने वाले हिमांश कोहली ने 'यारियां' (2014) फिल्म से डेब्यू किया था। इसमें नेहा ने 'सनी-सनी' सॉन्ग गाया था। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई। हालांकि, जून 2018 में नेहा और हिमांश का झगड़ा हुआ था।
हिमांश से झगड़े के बाद नेहा ने कहा था, "मैंने तुम्हें अपना सबकुछ दिया। लव, केयर, टाइम, हैप्पीनेस, रिस्पेक्ट, स्किल, नॉलेज, पॉजिटिविटी, अपने लोग तुमसे शेयर किए। मेरे कॉन्टेक्ट्स, मेरे फैन्स यहां तक कि अपनी मेहनत से कमाया फेम भी मैंने तुमसे शेयर किया। लेकिन बदले तुमने सब कुछ एक सेकंड में भुला दिया।
नेहा ने आगे लिखा था, तुम्हारे इस बर्ताव से मुझे बहुत बुरा लगा, मैं कई बार रोई उन जगहों पर जहां मुझे नहीं रोना चाहिए था। अब मैं तुम्हें उस सबका जवाब दे रही हूं फाइनली गुड बाय एंड गॉड ब्लैस यू।"
बता दें कि जब नेहा कक्कड़ महज 11वीं क्लास में थीं तब वे बतौर कंटेस्टेंट इंडियन आइडल का हिस्सा बनी थीं। हालांकि, इस शो में वे ज्यादा आगे नहीं जा पाई थीं। उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।
नेहा जब 4 साल की थीं तभी से उन्होंने म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने भाई टोनी और बहन सोनू से ट्रेनिंग ली है। वे करियर के शुरुआती दिनों में अपने भाई-बहनों के साथ जगराते में भजन गाया करती थीं।
नेहा कक्कड़ बॉलीवुड में कई हिट सॉन्ग्स गा चुकी हैं। उनके हिट गाने- दिलबर-दिलबर, वो एक पल, सेकंड हैंड जवानी, एसआरके एंथम, शैतान, जादू की झप्पी, बोतल खोल, मनाली टेरेंस, धतिंग नाच, पार्टी शोज बिंदास, आओ राजा, सनी-सनी, लंदन ठुमकदा और धीमे-धीमे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।