- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- लाल जोड़ा और पूजा की थाली लिए 8 साल छोटे पति के साथ नई दुल्हन नेहा कक्कड़ ने मनाया पहला करवा चौथ
लाल जोड़ा और पूजा की थाली लिए 8 साल छोटे पति के साथ नई दुल्हन नेहा कक्कड़ ने मनाया पहला करवा चौथ
मुंबई. करवा चौथ (karva chauth) का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया गया। आमजनों से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने इस त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस बार का करवा चौथ उन सेलेब्स के लिए खास रहा, जिनकी शादी कुछ महीनों पहले ही हुई। इतना ही नहीं कुछ तो हाल ही में शादी के बंधन में बंधे है। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (neha kakkar) ने तो शादी के 12 दिन बाद ही अपना पहला करवा चौथ खुद से 8 साल छोटे पति रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) के साथ मनाया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की ढेर सारी फोटोज भी शेयर की है। इन फोटोज में नेहा लाल रंग का सूट, सुहाग का चूड़ा, खुले बाल और हाथों में पूजा की थाली लिए नजर आ रही है।

नेहा पति रोहनप्रीत के साथ बेहद खुश नजर आ रही है। उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- मेरा पहला करवा चौथ हबी रोहनप्रीत सिंह के साथ। रोहनप्रीत सफेद कुर्ता और लाल पगड़ी पहने नजर आ रहे है।
एक फोटो में नेहा पति को देखते हुए शरमाती नजर आ रही है तो रोहनप्रीत उन्हें देखकर मुस्करा रहे हैं।
एक अन्य फोटो में रोहनप्रीत पत्नी नेहा कक्कड़ को छन्नी से देख रहे है और वे खिलखिलाकर हंस रही है।
शादी के बाद टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का यह पहला करवा चौथ था। उन्होंने फैमिली की महिलाओं के साथ पूजा करते अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।
30 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधी काजल अग्रवाल ने भी अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया।
लॉकडाउन में आनन-फानन में शादी करने पूजा बैनर्जी ने भी पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया।
'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने पिछले साल 2 दिसंबर को एक्टर शिवेंद्र ओम साईनियोल के साथ शादी की थी। अपने पहले करवा चौथ पर वे लाल और गोल्डन रंग की साड़ी पहने नजर आई।
हाल ही में शादी के बंधन बंधी नीति टेलर ने भी अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया। उन्होंने लाल साड़ी पहने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है।
टीवी एक्ट्रेस संगीता चौहान और मनीष रायसिंघन की ने भी अपना पहला करवा चौथ मनाया।
प्राची तेहलान भी हाल ही में शादी के बंधन बंधी थी। उन्होंने भी अपना पहला करवा चौथ मनायाा। उन्होंने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन रोहित सरोहा के साथ शादी रचाई थी।
हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने भी करवा चौथ मनाया। वे पति के साथ लाल साड़ी पहन नजर आईं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।