- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पहली बार होने वाले पति मुकेश अंबानी से मिलने गई नीता तो ये देख रह गई थी हैरान, नहीं कर पाई थी यकीन
पहली बार होने वाले पति मुकेश अंबानी से मिलने गई नीता तो ये देख रह गई थी हैरान, नहीं कर पाई थी यकीन
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि मुकेश-नीता की शादी अरेंज के साथ लव मैरिज थी। एक मिडल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली नीता जब पहली बार मुकेश से मिलने उनके घर गई थी तो उन्हें देखकर दंग रह गई थी। दरअसल, घर का दरवाजा मुकेश ने ही खोला था। व्हाइट शर्ट और ब्लैक पेंट पहने मुकेश बेहद सिम्पल लग रहे थे, जिसे देखकर नीता अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाई थी। उन्होंने सोचा था कि एक अमीर आदमी का बेटा इतना सिम्पल भी हो सकता है।
नीता की डांस और म्यूजिक में खासी दिलचस्पी थी। 20 साल की उम्र में उन्हें नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में कल्चरल प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देनी थी। इस प्रोग्राम में धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन भी पहुंचे थे। उन्हें नीता और उनका डांस काफी अच्छा लगा और मन-ही-मन उन्होंने बेटे मुकेश के लिए उन्हें पसंद कर लिया था।
धीरूभाई अंबानी ने नीता और उनके पिता का अपने ऑफिस बुलाया। धीरूभाई ने नीता से कई सारे सवाल किए। उन्होंने पूछा कि क्या तुम मुकेश से मिलना चाहोगी। इसके बाद नीता उनके घर पहुंचीं। दरवाजा खुला तो सामने से सफेद शर्ट और काली पैंट पहने एक शख्स ने दरवाजा खोला। उन्होंने नीता की तरफ हाथ बढ़ाते हुए कहा, "हाय! मैं मुकेश हूं।"
नीता को बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा था कि इतने बड़े शख्स उनके सामने खड़े हैं। मुकेश से 6वीं या 7वीं मुलाकात के बाद भी वो कम्फर्ट महसूस नहीं करती थीं। उन्होंने सोच लिया था कि आगे का फैसला वे पढ़ाई पूरी होने के बाद ही लेंगी।
एक बार नीता और मुकेश कार से मुंबई के पेडर रोड से निकले। शाम के करीब 7.30 बज रहे थे और रोड ट्रैफिक ज्यादा था। जब कार एक सिग्नल पर रूकी, तभी मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता से पूछा, "क्या तुम मुझसे शादी करोगी?"
नीता ने शर्माते हुए चेहरा नीचे कर लिया और मुकेश से गाड़ी चलाने को कहा। सिग्नल खुल चुका था और पीछे से कई गाड़ियां हॉर्न बजा रही थीं, लेकिन मुकेश ने कहा, "जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा।" इस बीच रोड पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात बन रहे थे। तब नीता ने जवाब दिया था, "यस.. आई विल.. आई विल।"
लव प्रपोजल के बाद नीता ने थोड़ी दूरी पर गाड़ी रुकवाई और मुकेश को गाड़ी से बाहर निकलने को कहा। जब वे बाहर आए तो नीता ने उनसे कहा कि आप अमीर हैं और मैं गरीब। अगर आप वाकई मुझसे प्यार करते हैं तो आपको मेरे साथ मेरी तरह बस में सफर करना होगा। मुकेश ने तुरंत हामी भर दी और दोनों बस पर सबसे आगे वाली सीट पर बैठकर जुहू बीच तक साथ गए। इससे नीता काफी इंप्रेस हुईं और मुकेश के प्रति उनके दिल में प्यार और बढ़ गया।
बहुत साल पहले एक इंटरव्यू में नीता ने बताया कि उन्होंने मुकेश के सामने शर्त रख दी कि अगर वो शादी के बाद भी उन्हें स्कूल में पढ़ाने की इजाजत देते हैं तभी वो शादी के लिए हां करेंगी। मुकेश अंबानी के हां करने के बाद ही नीता ने शादी के लिए हामी भर दी और अमीर खानदान की बहू बनने के बाद भी नीता ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना जारी रखा। दोनों के तीन बच्चे हैं आकाश, ईशा और अनंत अंबानी। ईशा और आकाश की शादी हो चुकी है।
नीता अंबानी की सास कोकिलाबेन उन्हीं के साथ एंटीलिया में रहती है। सास और बहू के बीच में बेहतरीन बॉन्डिंग है।
नीता और मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू है राधिका मर्चेंट। राधिका की शादी अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से होगी। हालांकि, अभी शादी की डेट तय नहीं हुई है।