- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आमिर ही नहीं, इन 12 KHAN ने भी लगाया फ्लॉप का अंबार, ये 3 भी हुए टांय टांय फिस्स
आमिर ही नहीं, इन 12 KHAN ने भी लगाया फ्लॉप का अंबार, ये 3 भी हुए टांय टांय फिस्स
- FB
- TW
- Linkdin
फैजल खान
पिता : ताहिर हुसैन
आमिर खान के छोटे भाई फैजल खान ने 1994 में फिल्म मदहोश से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद वो भाई आमिर के साथ 'मेला' में भी दिखे, लेकिन बावजूद इसके अपनी कोई पहचान नहीं बना पाए। कुछेक बी-ग्रेड फिल्में करने के बाद फैजल बॉलीवुड से गायब हो गए। बाद में फैजल ने अपने भाई आमिर खान पर ही कई गंभीर आरोप लगाए थे।
शादाब खान
पिता : अमजद खान
अमजद खान के बेटे शादाब खान को भी कम ही लोग जानते हैं। शादाब ने 1997 में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी थीं। रानी जहां बॉलीवुड में कामयाब रहीं, वहीं शादाब कुछ फ्लॉप फिल्में करने के बाद बॉलीवुड से दूर हो गए। शादाब ने रिफ्यूजी, हे राम और रोमिया अकबर वॉल्टर जैसी फ्लॉप फिल्मों में काम किया।
फरदीन खान
पिता : फिरोज खान
फरदीन खान एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं। फिरोज खान जहां सुपरस्टार थे, वहीं उनके बेटे फरदीन फ्लॉप एक्टर साबित हुए। 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से फरदीन ने बॉलीवुड डेब्यू किया, जो फ्लॉप रही। इसके बाद जंगल और प्यार तूने क्या किया जैसी कुछ और फिल्मों में उन्होंने काम किया लेकिन उन्हें कभी अपने पिता जैसी कामयाबी नहीं मिल पाई। फरदीन ने लव के लिए कुछ भी करेगा, खुशी, कितने दूर कितने पास, देव, फिदा जैसी फ्लॉप फिल्मों के ढेर लगा दिए।
सरफराज खान
पिता : कादर खान
बॉलीवुड एक्टर कादर खान के बेटे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने सलमान खान की 'तेरे नाम' और 'मैंने दिल तुझको दिया' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। लेकिन वो भी फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने में असफल रहे। उन्होंने शतरंज, क्या यही प्यार है, बाजार, वादा, किसान, मिलेंगे मिलेंगे और रमैया वस्तावैया जैसी फ्लॉप फिल्मों में काम किया।
शहजाद खान
पिता : अजीत
शहजाद खान (Shahzad Khan) मशहूर एक्टर अजीत के बेटे हैं, जिन्हें फिल्मों में विलेन के रोल के लिए जाना जाता है। शहजाद अपने पिता की नकल के लिए बहुत पॉपुलर थे, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में वो भी कोई खास पहचान नहीं बना पाए। शहजाद फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के अलावा कई फिल्मों में साइड रोल कर चुके हैं।
अरबाज खान
पिता : सलीम खान
सलमान खान के भाई अरबाज खान भी फिल्मों में साइड हीरो बनकर ही रह गए। सलमान खान की पहुंच होने के बाद भी अरबाज अपने करियर में एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए। हैलो ब्रदर और मां तुझे सलाम जैसी फिल्में कर चुके अरबाज ने कई फ्लॉप फिल्में करने के बाद एक्टिंग छोड़ फिल्म बनाना शुरू कर दिया।
अयूब खान
चाचा : दिलीप कुमार
दिलीप कुमार के भतीजे होने के बावजूद अयूब खान बॉलीवुड में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। हैंडसम लुक के बावजूद वो फिल्मों में फ्लॉप रहे। फिल्म माशूक से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अयूब ने सलाम और खिलौना जैसी फिल्में की, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं। अयूब खान ने छोटे पर्दे पर भी काम किया है।
जायद खान
पिता : संजय खान
जायद खान बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान के बेटे हैं। जायद को भी अपने फिल्मी बैकग्राउंड का कोई खास फायदा नहीं मिला और उनका करियर बुरी तरह फ्लॉप रहा। 2004 में फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले जायद ने शादी नंबर 1, फाइट क्लब और युवराज जैसी फिल्में कीं। हालांकि इन फिल्मों से उनका करियर चौपट हो गया।
सोहैल खान
भाई : सलमान खान
सलमान के छोटे भाई सोहैल खान ने 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से डेब्यू किया था। कुछेक फिल्में करने वाले सोहेल को फिल्म इंडस्ट्री में खास कामयाबी नहीं मिली। सलमान का हाथ होने के बाद भी लोगों ने सोहैल खान को पूरी तरह नकार दिया। सोहेल खान ने लकीर, कृष्णा कॉटेज, आर्यन, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, हैलो, हीरोज, किसान, डू नॉट डिस्टर्ब, वीर, राख और ट्यूबलाइट जैसी फ्लॉप फिल्मों में काम किया।
इमरान खान
मामा : आमिर खान
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के भांजे होने के बाद भी इमरान खान (Imran Khan) को इंडस्ट्री में कुछ खास फायदा नहीं मिला। इमरान ने 'जाने तू या जाने ना' के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की, लेकिन इस फिल्म के बाद वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा धमाका करने में नाकाम रहे।
सलमान खान
पिता : सलीम खान
एक समय था जब सलमान खान की फिल्में बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा देती थीं। हालांकि, पिछले कुछ साल से उनके सितारे भी गर्दिश में चल रहे हैं। सलमान ने ट्यूबलाइट, रेस 3, भारत, राधे और अंतिम जैसी एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों का अंबार लगा दिया है।
शाहरुख खान
पिता : मीर ताज मोहम्मद खान
शाहरुख खान एक वक्त में कामयाबी की गारंटी माने जाते थे, लेकिन अब वक्त कुछ और है। 2018 में रिलीज उनकी लास्ट फिल्म 'जीरो' बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इससे पहले भी जब हैरी मेट सेजल, फैन, जब तक है जान और बिल्लू बार्बर जैसी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही थीं।
ये भी देखें :
Aamir Khan Flop Films: 8 मौके जब आमिर खान की फिल्मों ने पानी तक नहीं मांगा, हुआ बुरा हाल