- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- विवादों से रहा है नुसरत जहां का नाता, अब शादीशुदा जिंदगी खतरे में, पति बोले- नहीं रखना कोई संबंध
विवादों से रहा है नुसरत जहां का नाता, अब शादीशुदा जिंदगी खतरे में, पति बोले- नहीं रखना कोई संबंध
- FB
- TW
- Linkdin
नुसरत जहां एक एक्ट्रेस भी है और वे अक्सर बोल्ड फोटोशूट करवाती हैं और उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करती है। राजनीति में आने के बाद भी उन्होंने कई ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर किए, जिसकी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हुई। इन सबके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया और लोगों ने कमेंट्स करते हुए लिखा था- शर्म करो आप सांसद हो। नुसरत ने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा था कि मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी।
बता दें कि सालभर पहले नुसरत ने सोशल मीडिया पर दुर्गा के लुक में कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसके बाद उनका काफी विरोध हुआ था। इतना ही नहीं उन्हें जान से मारेन की धमकी भी दी गई थीं। इसके बाद नुसरत ने शिकायत दर्ज कराई थी।
केंद्र सरकार ने जब चीनी एप्लिकेशन टिक टॉक पर बैन लगा दिया था तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था। तब नुसरत ने भी टिक टॉक को बैन किए जाने के बारे में कहा था कि उन लोगों का क्या जो बेरोजगार हो जाएंगे। उनके इस बयान के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था और लोगों ने कहा कि उन्हें देश की सीमा पर चीनियों से लड़ रहे जवानों की कोई फिक्र नहीं है।
नुसरत जहां की लव स्टोरी भी काफी पॉपुलर रही। उन्होंने इंटरकास्ट मैरिज की। वे खुद मुस्लिम हैं लेकिन उनके पति निखिल जैन हिंदू हैं। दोनों ने सालभर एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में तुर्की में शादी की थी। मुस्लिम होने के बाद हिंदू लड़के से शादी करने पर भी नुसरत ट्रोल हुई थीं।
हालांकि, अब उनकी शादीशुदा जिंदगी खतरे में पड़ गई हैं। नुसरत प्रेग्नेंट है और उनके पति निखिल का कहना है कि जब हम 6 महीने से साथ नहीं है तो यह बच्चा मेरा कैसे हो सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसपर जुलाई में सुनवाई होगी।
निखिल ने खुद एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी देते हुए कहा- जिस दिन मुझे पता चला कि नुसरत मेरे साथ रहना नहीं चाहती। वह किसी और के साथ रहना चाहती है। उसी दिन मैंने दीवानी मामला किया था। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में नुसरत के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते।
विवाद के बीच अब नुसरत जहां ने इस मसले पर बयान जारी करते हुए कहा- एक विदेशी भूमि पर होने की वजह से, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के मुताबिक ये शादी अमान्य है। इसके साथ ही ये एक इंटरफेथ मैरिज (दो मजहब के लोगों के बीच हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
नुसरत जहां के मुताबिक, कानूनी तौर पर ये शादी वैलिड नहीं है, बल्कि हम इसे एक रिलेशनशिप या फिर लिव-इन रिलेशनशिप कह सकते हैं। इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता। हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे, लेकिन मैंने इस पर बात नहीं की, क्योंकि मैं अपनी निजी जिंदगी को खुद तक ही सीमित रखना चाहती थी। हमारी सो कॉल्ड शादी कानूनी रूप से मान्य नहीं है।
बता दें कि नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून, 2019 को शादी की थी। दोनों ने मुस्लिम, हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। उनके पति निखिल जैन कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। नुसरत उनकी टेक्सटाइल चैन 'रंगोली' की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
नुसरत ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 में आई बांग्ला फिल्म 'शोत्रु' से की थी। इसके बाद उन्होंने खोका 420, खिलाड़ी, योद्धा : द वॉरियर, जमाई 420, केलोर कीर्ति, लव एक्सप्रेस, अमी जे के तोमार, क्रिसक्रॉस और नकाब जैसी फिल्मों में काम किया। नुसरत जहां ने अपने करियर के दौरान फेयरवन मिस कोलकाता का भी खिताब जीता था।