- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पहली फिल्म हिट देने के बाद भी नहीं टिक पाए ये एक्टर्स, भुगतना पड़ा आउटसाइडर्स होने का खामियाजा
पहली फिल्म हिट देने के बाद भी नहीं टिक पाए ये एक्टर्स, भुगतना पड़ा आउटसाइडर्स होने का खामियाजा
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर कई लोग स्टारकिड्स और इंडस्ट्री में कई दशकों से जमे लोगों को ट्रोल कर रहे हैं। इन पर ये आरोप भी लग रहे हैं कि कुछ लोगों ने बॉलीवुड में गैंग बना रखी है और ये किसी भी कीमत पर इंडस्ट्री के बाहर से आने वाले टैलेंट को स्थापित नहीं होने देना चाहते हैं। इतना ही नहीं, कई आउटसाइडर एक्टर और एक्ट्रेस अपना दर्द भी बयां कर रहे हैं। वैसे, बॉलीवुड के लिए ये कोई नई बात नहीं है। ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने आउटसाइडर्स होने के बावजूद करियर की शुरुआत तो सुपरहिट फिल्म से की, लेकिन आगे जाकर वो गुमनामी के अंधेरे में खो गए। इस पैकेज में हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में।

शाहरुख खान के साथ परदेस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से शुरुआत करने वाली महिमा चौधरी भी अब बॉलीवुड में गुमनाम हो चुकी हैं। महिमा ने दाग और धड़कन जैसी फिल्में भी कीं, लेकिन आगे चलकर बतौर लीड एक्ट्रेस उन्हें बड़ा रोल नहीं मिला। धीरे-धीरे वो भी इंडस्ट्री से गुमनाम हो गईं।
राहुल रॉय के पास फिलहाल कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वो 'आगरा डायरी' नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं।
अजय देवगन के साथ 'फूल और कांटे' के अलावा रोजा जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मधु का करियर भी कुछ खास नहीं चल पाया। मधु आखिरी बार 2011 में आई बॉलीवुड मूवी 'लव यू मिस्टर कलाकार' में नजर आई थीं।
90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'जान तेरे नाम' से करियर शुरू करने वाले रोनित रॉय को भी फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। रोनित जब कुछ फिल्मों में महज छोटे-मोटे रोल तक ही सीमित रह गए, तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री की राह पकड़ ली। रोनित अब छोटे पर्दे के साथ ही अपनी सिक्युरिटी एजेंसी भी चलाते हैं।
अनु अग्रवाल ने नेपोटिज्म को लेकर कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे नहीं पता मुझे क्या कहना चाहिए। कामयाबी के परिणाम मुझे भुगतने पड़े। लोगों ने जलन, बुरा व्यवहार करना शुरू किया। मैं इसके कारण पैदा हुए हालातों में फंस गई थी। पहली फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाने का मौका भी नहीं मिला था और इस तरह की घटनाएं सामने आने लगी थी।
लगान और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बावजूद ग्रेसी सिंह को फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम नहीं मिल पाया, जिसकी वो हकदार थीं। वो फिलहाल टीवी सीरियल संतोषी मां में नजर आ रही हैं।
तनुश्री दत्ता के पास फिलहाल कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है। कुछ दिनों पहले उन्होंने राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक डांस परफॉर्मेन्स दी थी। इस इवेंट के फोटो और वीडियो तनुश्री ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। इसके साथ ही उन्होंने इतने सालों तक स्टेज से दूर रहने की वजह भी शेयर की थी। तनुश्री ने कहा था कि 2016 में अमेरिका जाने से पहले मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया था। जिसके चलते मुझे कुछ दिनों तक बैसाखी का सहारा भी लेना पड़ा। इसलिए जब मैं अमेरिका गई तो व्हीलचेयर पर थी। यहां एयरलाइन के कर्मचारियों ने मुझे हवाई अड्डे से बाहर निकाला था। इसीलिए मुझे डांसिंग से ब्रेक लेना पड़ा।
रॉकऑन और वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस प्राची देसाई भी टीवी तक ही सीमित रह गईं। प्राची आखिरी बार 2017 में आई शॉर्ट फिल्म कार्बन में नजर आई थीं।
सलमान खान के साथ फिल्म 'लकी' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल भी अब गुमनाम हो चुकी हैं। ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के तौर पर इंडस्ट्री में आईं स्नेहा को बाद में कुछ खास मौके नहीं मिले। इसके साथ ही वो बीमार भी हो गईं, जिसके चलते फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें पूरी तरह भुला दिया।
सलमान खान के साथ तेरे नाम जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बावजूद भूमिका को फिल्म इंडस्ट्री में खास मौके नहीं मिले। वो आखिरी बार सुशांत राजपूत की फिल्म 'एमएस धोनी' में उनकी बहन के रोल में नजर आई थीं।
इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'जन्नत' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान को भी बाद में कुछ खास काम नहीं मिला। इसकी वजह से उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया। सोनल 2018 में फिल्म 'पलटन' में नजर आ चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।