- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मुंबई में आलीशान घर, पटौदी पैलेस और विदेश में लग्जीरियस बंगला, इतनी है सैफ-करीना की टोटल कमाई
मुंबई में आलीशान घर, पटौदी पैलेस और विदेश में लग्जीरियस बंगला, इतनी है सैफ-करीना की टोटल कमाई
मुंबई. कोरोना की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। रोज कई लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी के कई लोग शिकार है और कई इस बीमारी से छुटकारा भी पा चुके हैं। भारत में लगे लॉकडाउन को हटा दिया गया है और अब लोगों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, अभी भी की लोग अपने-अपने घरों में कैद है। वहीं, सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े किस्से-कहानियां, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान और करीना कपूर की प्रॉपर्टी, पटौदी पैलेस, विदेश में आलीशान बंगला को लेकर खबर वायरल हो रही है। आइए, आपको बताते है कितनी है सैफ और करीना की प्रॉपर्टी।

सैफ और करीना का नाम बॉलीवुड के चर्चित कपल्स की लिस्ट में शुमार है। दोनों ही अपनी फिल्मों को लेकर जितनी चर्चा में रहते हैं, उससे ज्यादा कपल अपनी लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहता है। प्रापर्टी के मामले में सैफ-करीना इंडस्ट्री के टॉप सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं।
सैफ का हरियाणा के पटौदी गांव में पुश्तैनी महल है, जो पटौदी पैलेस के नाम से जाना जाता है। इसकी कीमत करीब 800 करोड़ रुपए बताई जाती है। इस पैलेस को बने करीब 84 साल हुए हैं। पैलेस का निर्माण 1935 में 8वें नवाब और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने कराया था। इस पैलेस में 150 रूम हैं और कभी 100 से ज्यादा नौकर काम करते थे।
सैफ-करीना का मुंबई में आलीशान बंगला है, जिसका नाम फॉर्चून हाइट्स। इसकी कीमत करीब 48 करोड़ रुपए हैं। इस घर में सैफ-करीना बेटे तैमूर के साथ रहते हैं। इस बंगले की साज-सजावट में राजसी झलक दिखती है। सैफ को किताबें पढ़ने का बेहद शौक है, यही कारण है कि इस घर में किताबों के लिए एक अलग जगह बनाई गई है। घर में विंटेज लैम्प्स और नवाबी शान शौकत वाली सजावट की चीजे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ और करीना ने स्विट्जरलैंड में भी शानदार घर खरीदा हुआ है। इस घर की कीमत लगभग 33 करोड़ रुपए बताई जाती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो पटौदी खानदान की भोपाल में भी अरबों की प्रॉपर्टी है। इनमें 1,000 एकड़ की बेशकीमती जमीन भी है, जहां फ्लैग स्टाफ हाउस है।
जहां सैफ पांच हजार करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है वहीं करीना के पास 450 करोड़ की प्रॉपर्टी है। वे एक फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं।
सैफ ने करीना से 2012 में शादी की थी। इससे पहले दोनों ने तीन साल तक डेट किया था। उन्होंने करीना को जो इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी उसकी कीमत दो करोड़ रुपए थी। सैफ ने तैमूर को 1.30 करोड़ की कार गिफ्ट की थी। तैमूर को पहले बर्थडे में 1000 स्क्वायर फीट में फैला जंगल गिफ्ट किया गया था।
फिल्मों के अलावा सैफ-करीना विज्ञापन, एंड्रोसमेंट, शोज सहित अन्य सोर्सेस में भी तगड़ी कमाई करते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।