- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पति के बिना अनुष्का को प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में करना पड़ रहा ये काम, अब इनसे होने लगी दिक्कत
पति के बिना अनुष्का को प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में करना पड़ रहा ये काम, अब इनसे होने लगी दिक्कत
- FB
- TW
- Linkdin
अनुष्का अक्सर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ बेबी बंप में फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक फैशन मैगजीन के साथ अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को शेयर किया था और बच्चे को लेकर अपनी आगे की प्लानिंग बताई थी। उन्होंने ये भी बताया कि प्रेग्नेंसी को कैसे छुपाया
अनुष्का ने कहा कि एक तरह से ये पैनडेमिक यानी की कोरोना वायरस अजीब तरह का उनके लिए आशीर्वाद साबित हुआ। विराट पूरे वक्त उनके साथ थे और वो अपनी प्रेग्नेंसी को एक सीक्रेट बनाकर रख पाईं।
अनुष्का ने भी कहा कि वो विराट के साथ सिर्फ डॉक्टर के क्लीनिक जाने के लिए घर से बाहर निकला करती थीं। कोई सड़कों पर नहीं होता था तो इस वजह से उन्हें कोई रोकने और टोकने वाला नहीं था।
आपको बता दें कि अनुष्का का डिलिवरी का टाइम भी पास आ गया है। वे करी-करीब जनवरी महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती है। हालांकि, अभी डिलीवरी की डेट सामने नहीं आई है।
अनुष्का ने भी करीना कपूर की तरह प्रेग्नेंसी में घर में बैठकर आराम नहीं किया बल्कि वे भी ऐड शूट में बिजी रही है। उन्हें अक्सर मुंबई के अलग-अलग स्टूडियो में शूट करते हुए देखा गया था।
वैसे, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी कर बताया था कि कपल के घर बेटे का जन्म होगा या बेटी का। ज्योतिषी ने कहा था कि कपल का चेहरा पढ़ने और ज्योतिषी गणना के मुताबिक सबसे ज्यादा चान्सेस बेटी होने के हैं।
प्रेग्नेंसी में अनुष्का अपनी डाइट का खास ध्यान रख रही हैं। सिर्फ अनुष्का ही नहीं, विराट भी इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि पत्नी ने समय पर खाना खाया या नहीं। कुछ दिनों पहले क्रिकेट ग्राउंड से एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें विराट पत्नी से इशारों में खाना खाने की बात पूछ रहे थे।