- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- एक हाथ से बढ़ा पेट तो दूसरे हाथ से बेटे को संभालती दिखी करीना, इस बार गुस्से में नहीं दिखे तैमूर
एक हाथ से बढ़ा पेट तो दूसरे हाथ से बेटे को संभालती दिखी करीना, इस बार गुस्से में नहीं दिखे तैमूर
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आई फोटोज में करीना ने काले रंग का ट्रैक सूट पहन रखा है। उन्होंने सेफ्टी के लिए चेहरे पर मास्क पहन रखा है। गॉगल लगाने के साथ ही उन्होंने अपने बाल खुल रखे हैं।
बात करीना के बेटे तैमूर की करें तो इस बार वो काफी अच्छे मूड में दिखा। पिछले काफी समय से जब भी तैमूर की कोई फोटो या वीडियो सामने आया तो वे फोटोग्राफर्स पर चिल्लाते नजर आ रहे थे। इस बार वे कैमरामैन को देख हाथ हिलाते दिखे।
कार से उतरते ही करीना ने बेटे का हाथ लिया। इस दौरान तैमूर काले रंग की टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने नजर आया। बेटे की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए करीना ने उसे भी मास्क पहना रखा था।
मम्मी करीना के साथ कार से उतरते ही तैमूर कैमरामैन को टकटकी लगाए देखने लगा। फिर जैसे ही मम्मी ने हाथ हिलाया तो तैमूर भी फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ हिलाने लगा।
करीना जब भी अपनी बहन करिश्मा या फिर मां बबिता कपूर के घर जाती है तो बेटे को अपने साथ जरूर ले जाती है। जब वे किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर निकलती है तो फिर तैमूर घर पर ही टाइम स्पेंड करता है। उनकी देखभाल के लिए नैनी रहती है।
प्रेग्नेंसी में करीना का वजन अब काफी बढ़ गया है। अब तो उन्हें चलने-फिरने में भी परेशानी होने लगी है। इतना ही नहीं प्रेग्नेंसी की वजह से उनके पैरों में सूजन भी आ गई है।