- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बच्चा होने से पहले ही नए घर में शिफ्ट होगी करीना, अभी रहती है जहां वो अंदर से दिखता है ऐसा, Photos
बच्चा होने से पहले ही नए घर में शिफ्ट होगी करीना, अभी रहती है जहां वो अंदर से दिखता है ऐसा, Photos
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि करीना का नया घर उनके अभी वाले घर से ठीक सामने ही है। वे दिन में कई बार पति सैफ के साथ जाकर नए घर में चल रहे काम का जायजा लेती है। नए घर के इंटीरियर का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है।
बता दें कि प्रेग्नेंट करीना फिलहाल फैमिली के साथ बांद्रा एरिए की फॉर्च्यून बिल्डिंग में रहती हैं, जो एक आलीशान अपार्टमेंट है। पूरी तरह से इस घर को राजसी लुक दिया गया है।
करीना-सैफ का घर अंदर से दिखने में बेहद आलीशान है। करीना ने अपने घर के हर कोने को बढ़े ही सलीके से सजाकर रखा है।
करीना के घर में दीवारों पर पेंटिंग्स और कोने-कोने में लैम्प देखे जा सकते हैं। हर कमरे की दीवार को बेहतरीन तरीके से सजा रखा है।
करीना-सैफ के घर में वॉल सोफा और करीब-करीब हर कमरे की दीवार पर पेंटिंग्स देखने को मिलती है। दीवारों का रंग अलग-अलग है।
घर की बालकनी में करीना ने ढेर सारे गमलों में पौधे लगा रखा है। अक्सर सैफ बेटे तैमूर के साथ गार्डिंग करते दिखते हैं। लॉकडाउन में करीना ने सैफ-तैमूर की पौधा लगाते फोटोज शेयर की थी।
करीना के घर अक्सर सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान आते रहते हैं। तैमूर भी पापा के साथ मस्ती करते रहते हैं।
करीना के इस घर में तैमूर का एक अलग ही कमरा है ।इस कमरे में तैमूर के ढेर सारे खिलौने और पढ़ने के लिए टेबल भी लगा रखी है।
करीना ने अपने घर की दीवारों पर पति के बचपन की फोटोज सजा रखी है। सैफ के अलावा बेटे तैमूर की बचपन से लेकर अभी तक की फोटोज देखी जा सकती है।