- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अंडरवर्ल्ड के सामने अच्छे अच्छो की बंद हो जाती है बोलती, उनके खिलाफ खड़ी हो गई थी प्रिटी जिंटा
अंडरवर्ल्ड के सामने अच्छे अच्छो की बंद हो जाती है बोलती, उनके खिलाफ खड़ी हो गई थी प्रिटी जिंटा
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, उस वक्त इस बात की खूब चर्चा थी कि फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा था। लेकिन कागजात पर फाइनेंसर के नाम की जगह मुंबई के हीरा व्यापारी भरत शाह का नाम लिखा हुआ था। पुलिस ने मामले में भरत शाह को अरेस्ट भी किया था। यहां तक कि अब्बास मस्तान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के सभी प्रिंट भी सील कर दिए गए थे। हालांकि, अभी पुलिस को गवाहों की जरूरत थी।
बॉलीवुड के दिग्गज, सलमान खान, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी सहित कई सेलेब्स पुलिस में शिकायत कर चुके हैं कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रही है लेकिन डरके मारे कोर्ट में गवाही देने कई नहीं पहुंचा था।
ऐसे में प्रिटी जिंटा इकलौती ऐसी सेलेब्रिटी थीं, जिन्होंने कोर्ट में खड़े होकर कहा था कि उन्हें अंडरवर्ल्ड की धमकी मिली थी। उन्होंने कोर्ट में कहा था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके पास एक आदमी का धमकी भरा फोन आया था। उसने कहा था- मैं भाई का आदमी रजक बोल रहा हूं और मुझे 50 लाख चाहिए। धमकाने वाले से प्रिटी से कहा था कि अगर उसे पैसा नहीं दिया गया तो अंजाम बुरा होगा।
प्रिटी ने कोर्ट में कहा था- मैं बहुत डर गई थी और परेशान भी थी। तब मैंने फिल्म के प्रोड्यूसर नजीम रिजवी से बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं चिंता न करूं। सब कुछ ठीक हो जाएगा। प्रिटी ने यह भी कहा था कि उन्होंने फिल्म अंडरवर्ल्ड के दबाव में साइन नहीं की थी, बल्कि इसके लिए उन्हें फीस के तौर पर 25 लाख रुपए मिले थे।
आपको बता दें कि प्रिटी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से नहीं बल्कि विज्ञापनों के जरिए की थी। 1996 में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी के दौरान प्रिटी की मुलाकात एक डायरेक्टर से हुई। उन्होंने पहला विज्ञापन एक चॉकलेट ब्रांड का मिला था। बाद में वे एक साबुन के विज्ञापन में भी नजर आईं।
1997 में प्रिटी अपनी एक फ्रेंड के साथ एक ऑडिशन के लिए गई थीं, उनकी मुलाकात डायरेक्टर शेखर कपूर से हुई। उन्होंने प्रिटी को अपनी फिल्म तारा रम पम के लिए साइन किया था। हालांकि, ऋतिक रोशन के साथ बनने वाली यह फिल्म बाद में किसी वजह से कैंसल हो गई। इसके बाद प्रिटी ने कुंदन शाह की फिल्म क्या कहना (2000) साइन की। लेकिन इससे पहले डायरेक्टर मणि रत्नम की दिल से (1998) रिलीज हो गई।
शायद कम ही लोग जानते हैं कि प्रिटी जब 13 साल की थीं, जब उन्होंने एक कार एक्सीडेंट में अपने पिता दुर्गानंद जिंटा को खो दिया था। इस एक्सीडेंट के बाद उनकी मां नीलप्रभा भी दो साल तक बेड पर रहीं। प्रिटी के दो भाई हैं दीपांकर और मनीष।
प्रिटी ने शुरुआती स्कूलिंग शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस और मेरी स्कूल से पूरी की। बाद में उन्होंने द लॉरेंस स्कूल ज्वाइन किया और कॉलेज की पढ़ाई शिमला के ही सेंट बेडेस कॉलेज से पूरी की। प्रिटी ने क्रिमिनल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है।
प्रिटी ने खुद से 10 साल छोटे विदेशी बिजनेसमैन गुनइनफ से 2016 में गुपचुप शादी की थी। उन्होंने 29 फरवरी को लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए थे। लॉस एंजिलिस में शादी के बाद प्रिटी ने मुंबई में बॉलीवुड स्टार्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था।
प्रिटी जिंटा ने महज 23 साल की उम्र में फिल्म 'दिल से' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। प्रिटी ने तेलुगु, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है। प्रिटी जिंटा की आईपीएल टीम भी है जिसका नाम किंग्स इलेवन पंजाब है।