- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- प्रियंका ने बताया था 10 साल छोटे पति संग बेडरूम सीक्रेट, सुबह उठते ही सबसे पहले ये काम करते हैं निक
प्रियंका ने बताया था 10 साल छोटे पति संग बेडरूम सीक्रेट, सुबह उठते ही सबसे पहले ये काम करते हैं निक
- FB
- TW
- Linkdin
कुछ महीने पहले प्रियंका ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने बेडरूम सीक्रेट के बारे में बात की। उन्होंने बताया- ये थोड़ा अजीब लगता है लेकिन जैसे ही मैं सोकर उठती हूं निक मेरा चेहरा देखना पसंद करते हैं।
प्रियंका ने बताया था- मैं उनसे (पति निक) कहती हूं कि एक मिनट रूको मैं आंखों में थोड़ा मसकरा लगा लूं, चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लूं। क्योंकि मुझे लगता है कि मैं सोकर उठी हूं तो मेरी आंखे सूजी हुई रहती है, चेहरे ठीक नहीं दिखता। लेकिन, उन्हें मुझे ऐसे ही देखना पसंद है।
प्रियंका ने बताया- निक कहते हैं मुझे तुम्हारा चेहरा घूरने दो, तुम अभी तक होश में नहीं हो। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, ये वाकई में अद्भुत है।
इंटरव्यू में प्रियंका ने यह भी खुलासा किया था कि आखिर वह कौन सी वजह है जिसके कारण दोनों के बीच रिश्ते में बैलेंस बरकरार है। प्रियंका चोपड़ा ने कहा- हम दोनों के बीच एक नियम है और यही नियम है, जो बिजी शेड्यूल में भी हम बरकार रखते हैं।
प्रियंका ने बताया था - हमने तय किया है कि हम इस बनाए नियम को कभी नहीं तोड़ेंगे। मुझे लगता है कि इस नियम के कारण हमारा रिश्ता बेहतर स्थिति में है।
प्रियंका ने इस नियम के बारे में कहा था- हमारे बीच जो नियम है वह सिर्फ यह कि हमें दो या तीन हफ्ते से अधिक बिना एक-दूसरे को देखे या साथ समय गुजारे बिना नहीं रहना है।
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। सगाई के बाद ही चर्चा होने लगी थी कि प्रियंका अमेरिका या यूरोप में किसी जगह पर शादी कर सकती हैं लेकिन जब वह निक के साथ जोधपुर पहुंची और उमैद भवन को शादी के लिए फाइनल कर दिया तो सभी हैरान रह गए।
प्रियंका-निक की क्रिश्चियन वेडिंग में 18 फीट ऊंचा केक बनाया गया था। अब इस केक की फोटो सामने आई तो लोग हैरान रह गए। निक ने मेहमानों की खातिरदारी के लिए कुवैत और दुबई से अपने पर्सनल शेफ को बुलाया था। उन्हीं शेफ ने ये केक बनाया। शादी में मेहमानों को लजीज व्यंजन परोसने का जिम्मा ताज होटल के 50 से ज्यादा शेफ को दिया गया था।