- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- प्रियंका ने बताया था 10 साल छोटे पति संग बेडरूम सीक्रेट, सुबह उठते ही सबसे पहले ये काम करते हैं निक
प्रियंका ने बताया था 10 साल छोटे पति संग बेडरूम सीक्रेट, सुबह उठते ही सबसे पहले ये काम करते हैं निक
मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) और निक जोनस (nick jonas) की शादी की आज दूसरी सालगिरह हैं। दोनों एक और दो दिसंबर, 2018 को हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। ये शादी जोधपुर के उमैद भवन पैलेस (umaid bhawan palace) में हुई थी। कपल की शादी का कार्यक्रम चार दिन चला था। उमैद भवन पैलेस में हुई इस भव्य शादी में देश-विदेश से कई मेहमान शामिल हुए थे। मेहमानों के आने के लिए खास तौर पर हैली पैड बनाया गया था। संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसी बीच प्रियंका का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बेडरूम सीक्रेट शेयर किए थे। प्रियंका ने वेडिंग एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर अनसीन फोटोज शेयर कर लिखा-शादी के 2 साल पूरे होने की बधाई। हमेशा मुझे सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया। आप मेरी ताकत हैं, कमजोरी हैं और सब कुछ हैं, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। वहीं, निक ने शादी की दो फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा- सबसे शानदार, इंस्पाइरिंग और खूबसूरत महिला के साथ शादी के दो साल पूरे हुए। सालगिरह मुबारक हो प्रियंका। आई लव यू।

कुछ महीने पहले प्रियंका ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने बेडरूम सीक्रेट के बारे में बात की। उन्होंने बताया- ये थोड़ा अजीब लगता है लेकिन जैसे ही मैं सोकर उठती हूं निक मेरा चेहरा देखना पसंद करते हैं।
प्रियंका ने बताया था- मैं उनसे (पति निक) कहती हूं कि एक मिनट रूको मैं आंखों में थोड़ा मसकरा लगा लूं, चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लूं। क्योंकि मुझे लगता है कि मैं सोकर उठी हूं तो मेरी आंखे सूजी हुई रहती है, चेहरे ठीक नहीं दिखता। लेकिन, उन्हें मुझे ऐसे ही देखना पसंद है।
प्रियंका ने बताया- निक कहते हैं मुझे तुम्हारा चेहरा घूरने दो, तुम अभी तक होश में नहीं हो। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, ये वाकई में अद्भुत है।
इंटरव्यू में प्रियंका ने यह भी खुलासा किया था कि आखिर वह कौन सी वजह है जिसके कारण दोनों के बीच रिश्ते में बैलेंस बरकरार है। प्रियंका चोपड़ा ने कहा- हम दोनों के बीच एक नियम है और यही नियम है, जो बिजी शेड्यूल में भी हम बरकार रखते हैं।
प्रियंका ने बताया था - हमने तय किया है कि हम इस बनाए नियम को कभी नहीं तोड़ेंगे। मुझे लगता है कि इस नियम के कारण हमारा रिश्ता बेहतर स्थिति में है।
प्रियंका ने इस नियम के बारे में कहा था- हमारे बीच जो नियम है वह सिर्फ यह कि हमें दो या तीन हफ्ते से अधिक बिना एक-दूसरे को देखे या साथ समय गुजारे बिना नहीं रहना है।
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। सगाई के बाद ही चर्चा होने लगी थी कि प्रियंका अमेरिका या यूरोप में किसी जगह पर शादी कर सकती हैं लेकिन जब वह निक के साथ जोधपुर पहुंची और उमैद भवन को शादी के लिए फाइनल कर दिया तो सभी हैरान रह गए।
प्रियंका-निक की क्रिश्चियन वेडिंग में 18 फीट ऊंचा केक बनाया गया था। अब इस केक की फोटो सामने आई तो लोग हैरान रह गए। निक ने मेहमानों की खातिरदारी के लिए कुवैत और दुबई से अपने पर्सनल शेफ को बुलाया था। उन्हीं शेफ ने ये केक बनाया। शादी में मेहमानों को लजीज व्यंजन परोसने का जिम्मा ताज होटल के 50 से ज्यादा शेफ को दिया गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।