- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब एक्ट्रेस ने दादी की फटी साड़ी में विदेशी म्यूजिशयन संग लिए थे फेरे, क्या आप जानते हैं इसकी वजह
जब एक्ट्रेस ने दादी की फटी साड़ी में विदेशी म्यूजिशयन संग लिए थे फेरे, क्या आप जानते हैं इसकी वजह
मुंबई. राधिका आप्टे बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक हैं, जिनकी लाइफ काफी दिलचस्प रही है। अगर उनकी फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने हमेशा हटकर काम किया है। दरअसल, राधिका ने 7 सिंतबर को बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस मौके पर हम उनसे जुड़ी इंटरेस्टिंग बातों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने अपनी शादी दादी की फटी साड़ी में विदेशी म्यूजिशियन के साथ की थी।

राधिका आज भले ही फिल्मों में काफी एक्टिव हों, लेकिन वह एक नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता डॉ. चारुदत्त आप्टे पुणे स्थित सहयाद्री हॉस्पिटल के चेयरमेन और न्यूरोसर्जन हैं।
अगर उनकी पढ़ाई की बात की जाए तो राधिका खुद भी बेहतरीन स्टूडेंट रही हैं। उन्होंने पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से इकनॉमिक्स और मैथ्स में डबल बैचलर डिग्री हासिल की है।
एक्टिंग के अलावा राधिका ने इंडियन क्लासिकल डांस की भी ट्रेनिंग ले रखी है। उन्होंने 8 साल तक रोहिणी भाटे से कथक सीखा था। उन्होंने काफी वक्त तक थिएटर भी किया और इसके बाद मुंबई का रुख किया।
राधिका ने साल 2005 में आई फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसमें वह शाहिद कपूर की बहन के रोल में थीं, लेकिन उस वक्त उन्हें ज्यादा नोटिस नहीं किया गया। इसके बाद लीड एक्ट्रेस के तौर पर 2011 में आई फिल्म 'शोर इन द सिटी' में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने 'रक्त चरित्र', 'रक्त चरित्र 2' और 'आई एम' जैसी फिल्में की।
बताया जाता है कि कुछ फिल्में करने के बाद राधिका लंदन चली गईं। उन्होंने खुद माना कि लंदन में रहने से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई, उनके सोचने का तरीका बदल गया। लंदन में ही राधिका की मुलाकात म्यूजिशन बेनेडिक्ट टेलर से हुई और साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली। बाद में एक इंटरव्यू के दौरान राधिका ने बताया कि उन्होंने रजिस्टर्ड मैरेज की थी और शादीवाले दिन दादी की पुरानी साड़ी पहनी थी। उस साड़ी में कई सारे छेद थे, लेकिन फिर भी उन्होंने उस साड़ी को पहनने का फैसला किया। उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया था क्योंकि वो अपनी दादी को इस प्लेनेट पर सबसे खास इंसान हैं।
इसके बाद राधिका ने 'बदलापुर', 'पैडमैन', 'कबाली', 'फोबिया', 'मांझी: द माउंटेन मैन', 'पार्च्ड', 'अंधाधुन' सहित कई शानदार फिल्मों में काम किया। धीरे-धीरे वह ओटीटी प्लेटफॉर्म की हिरोइन कही जाने लगीं। 'बदलापुर', 'पार्च्ड' जैसी फिल्मों में उन्होंने काफी बोल्ड सीन्स भी दिए। इसे लेकर विवाद भी हुआ। तमाम फिल्मों में छोटे रोल्स करने के बाद भी राधिका अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहीं। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली, मराठी और अंग्रेजी भाषाओं में भी फिल्में की हैं।
राधिका ने एक बार फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच को लेकर भी खुलासा किया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैसे उनसे एक फिल्म में रोल के लिए सेक्शुअल फेवर की डिमांड की गई थी। एक्ट्रेस की मानें तो जब वह फिल्म के सेट पर पहुंचीं तो साउथ के एक मशहूर एक्टर ने उनके पैर में गुदगुदी करनी शुरू कर दी। इसके बाद राधिका ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।