- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बहन का सहारा लेकर खड़े दिखे 'आशिकी' के हीरो राहुल रॉय, हॉस्पिटल से सामने आई एक्टर की नई तस्वीर
बहन का सहारा लेकर खड़े दिखे 'आशिकी' के हीरो राहुल रॉय, हॉस्पिटल से सामने आई एक्टर की नई तस्वीर
मुंबई। पिछले दिनों करगिल की ठंड में शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हुए राहुल रॉय (Rahul Roy) की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी बहन का सहारा लेकर खड़े नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में राहुल की बहन उनकी ओर से सभी फैन्स को शुक्रिया कह रही हैं। वीडियो के साथ राहुल ने लिखा- मैं ठीक हो रहा हूं। मेरे सभी मित्र, फैमिली वाले और प्रशंसक, जो मेरे लिए परिवार की तरह हैं, उनका इतना प्यार और प्रार्थनाएं देने के लिए धन्यवाद। जल्द ही लौटकर आऊंगा।
- FB
- TW
- Linkdin
52 साल के राहुल रॉय को पिछले दिनों उस वक्त ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जब वे कारगिल में LAC:लिव द बेट की शूटिंग कर रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें करगिल से श्रीनगर और फिर वहां से मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करगिल के माइनस 12 डिग्री तापमान में बेहद ठंड की वजह से राहुल को ये अटैक आया था।
बात अगर फिल्म LAC की करें तो यह गलवान घाटी में हुई भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प की सच्ची घटना पर बेस्ड मूवी है। फिल्म का डायरेक्शन नितिन कुमार कर रहे हैं। प्रोडक्शन चित्रा वकील शर्मा और निवेदिता बासु का है। इस फिल्म में बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट रहे निशांत मलकानी भी लीड रोल में नजर आएंगे।
90 के दशक की फिल्म 'आशिकी' के साथ-साथ इसके लीड एक्टर राहुल रॉय की भी किस्मत रातोंरात बदल गई थी। हालांकि, इस मूवी के बाद राहुल की किसी भी फिल्म को इतनी बड़ी सफलता नहीं मिली। इसके कुछ सालों बाद वो बॉलीवुड से ही गायब हो गए, फिर अचानक बिग बॉस के पहले सीजन में दिखे और शो के विनर बने।
एक इंटरव्यू में राहुल रॉय ने बॉलीवुड से दूर होने की वजह का खुलासा किया था। एक्टर ने कहा था कि उन्होंने सब छोड़ा और ये उनकी मर्जी थी। इसमें इंडस्ट्री का कुछ लेना देना नहीं था। वो इंडस्ट्री में इसलिए नहीं आए थे कि उन्हें स्टार या एक्टर बनना है। उन्हें 'आशिकी' के लिए अप्रोच किया गया था, जब महेश भट्ट उनकी मां से किसी दूसरी वजह से मिले थे।
बॉलीवुड से दूर रहने की वजह बताते हुए राहुल रॉय ने कहा कि 30 साल का होने के बाद वो शादी करना चाहते थे। उनका मानना था कि सिनेमा के साथ-साथ फैमिली की जिम्मेदारियों को निभाना मुश्किल था। जब साल 2000 में उनकी शादी हुई तो उन्हें लगा कि अब ब्रेक लेना चाहिए।
राहुल रॉय ने बताया था कि बाद में वो अपनी पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद उनका बॉलीवुड में बने रहना मुश्किल सा हो गया था। हालांकि, तब भी उन्होंने लोगों से मिलने की कोशिश की। लेकिन, कुछ हाथ नहीं लगा।
राहुल ने कहा था कि उन्हें एजेंसी कल्चर समझ नहीं आता है। करियर में काफी पीछे होने के बाद वो इनसिक्योर हो गए थे और फिर उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लिया। इसके बाद एक्टर ने कुछ फिल्में साइन की। वो सभी छोटे बजट की फिल्में थीं, इसलिए उन्होंने बनने में काफी टाइम लिया।
9 फरवरी, 1968 को जन्मे राहुल रॉय इसी साल फरवरी में आशिकी की को-स्टार अनु अग्रवाल के साथ कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। यहां राहुल ने अपनी लाइफ के कई दिलचस्प किस्से भी शेयर किए थे। कपिल ने जब राहुल से उनसे यूनीक हेयरस्टाइल को लेकर सवाल किया तो राहुल ने बताया कि मॉडलिंग के दिनों से ही वो लंदन में रहने वाले एक दोस्त की स्टाइल को कॉपी करते थे और वही हेयरस्टाइल उन्होंने अपना लिया।
राहुल के मुताबिक, 'आशिकी' के सुपरहिट होने के बाद लगा कि मुझे इसका फायदा नहीं मिल रहा है। मैं परेशान होकर महेश भट्ट के पास पहुंचा। उन्होंने कहा कि लोग देख रहे हैं अभी तुम्हें। इसके 6 महीने बाद मेरे पास लगातार फिल्मों के ऑफर आने लगे। हालात ये हो गए कि एक दिन में तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग करता था। बाद में मुझे ऐसा लगा कि मैंने बहुत सी फिल्में साइन कर लीं हैं और मेरे लिए 24 घंटे काम करना बेहद मुश्किल है। इसके बाद मैंने 18 प्रोड्यूसरों के पैसे लौटाए थे।