- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- उम्र में बीवी से बड़ा लेकिन कद में इतना छोटा है ये कॉमेडियन, पहली पत्नी की मौत के बाद इनसे की दूसरी शादी
उम्र में बीवी से बड़ा लेकिन कद में इतना छोटा है ये कॉमेडियन, पहली पत्नी की मौत के बाद इनसे की दूसरी शादी
- FB
- TW
- Linkdin
राजपाल यादव (Rajpal Yadav) उम्र में अपनी बीवी राधा से 9 साल बड़े हैं, लेकिन हाइट में वो उनसे 1 इंच छोटे हैं। राजपाल यादव ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि लोगों को लगता है कि राधा मुझसे बहुत ज्यादा लंबी है। लेकिन हकीकत ये है कि वो मुझसे सिर्फ एक इंच लंबी (यानी 5.3 फीट) है। मेरी हाइट 5 फीट 2 इंच है।
वैसे, राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नही है। दरअसल, 2002 में राजपाल फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पाय' की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे। वहीं एक कॉमन फ्रेंड प्रवीण डबास ने राधा से उनकी पहली मुलाकात कराई थी।
राजपाल (Rajpal Yadav) और राधा कनाडा के कैलगरी शहर में एक कॉफी शॉप पर मिले। इस मीटिंग में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ एक-दूसरे से शेयर की थीं। इसके बाद राजपाल ने राधा के साथ वहां साथ में 10 दिन गुजारे और इसी बीच दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
10 दिन पूरे होने के बाद राजपाल (Rajpal Yadav) इंडिया लौट आए। भारत पहुंचने के बाद भी राजपाल यादव और राधा दोस्ती बरकरार रही और कपल फोन पर एक-दूसरे से बातें करने लगा।
10 महीने बाद राधा ने इंडिया में ही शिफ्ट होने का फैसला लिया। इंडिया शिफ्ट होने के बाद 10 जून, 2003 को दोनों ने शादी कर ली। राजपाल (Rajpal Yadav) की शादी में बॉलीवुड से आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे जैसे स्टार्स पहुंचे थे।
राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और राधा 2 बेटियों के पेरेंट्स हैं। वहीं, राजपाल की एक बेटी उनकी पहली पत्नी करुणा से भी है, जिसका नाम ज्योति है। ज्योति के जन्म के वक्त ही उनकी मां करुणा की मौत हो गई थी। राजपाल यादव ने अपनी बड़ी बेटी ज्योति की शादी 19 नवंबर, 2017 को पैतृक गांव कुंडरा में एक बैंकर से की थी। राजपाल अक्सर अपनी बेटियों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते रहते हैं।
राजपाल (Rajpal Yadav) ने 1992-94 में भारतेन्दु नाट्य अकादमी से 2 साल तक एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है। बाद में वो कुछ टाइम दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में भी रहे। एक्टिंग सीखने के बाद राजपाल मुंबई आ गए और काम की तलाश करने लगे।
यहां कई सालों तक उन्होंने काफी स्ट्रगल किया और लंबे समय के बाद उन्हें टीवी सीरियल 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' (1989-90) में काम करने का मौका मिला। यही वो शो था, जिससे उन्होंने पहचान बनाई। इसके बाद तो राजपाल (Rajpal Yadav) ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने मस्त, शूल, जंगल, चांदनी बार, कंपनी, लाल सलाम, रोड, एक और एक ग्यारह, हासिल, हंगामा, कल हो ना हो, इंसाफ, आन, गर्व, मुझसे शादी करोगी, वास्तुशास्त्र, क्या कूल हैं हम, पहली, गरम मसाला, फिर हेराफेरी, चुप चुपके, भागमभाग, अंडरट्रायल, भूलभुलैया, दे दनादन, खट्टा मीठा, कृष 3, किक 2, जुडवा 2, कुली नंबर वन और हंगामा 2 जैसी फिल्मों में काम किया है।