- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पिता डॉक्टर, मां सोशल वर्कर फिर भी इस एक्टर को गुजारा करने धोनी पड़ी दूसरों की गाड़ियां, बना वेटर भी
पिता डॉक्टर, मां सोशल वर्कर फिर भी इस एक्टर को गुजारा करने धोनी पड़ी दूसरों की गाड़ियां, बना वेटर भी
- FB
- TW
- Linkdin
रणदीप हुड्डा की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री में आउटसाइडर के तौर पर की जाती है। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी काबिलियत को साबित किया। उन्होंने डिफरेंट रोल प्ले कर अपनी एक अलग पहचान बनाई।
शायद कम ही लोग जानते हैं कि परिवारवाले उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे। लेकिन उनको इस फील्ड में करियर बनाने में कोई इंटरेस्ट नहीं था। उन्होंने अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद ऑस्ट्रेलिया से एमबीए किया। हालांकि, उनके लिए यहां रहना और गुजारा आसान नहीं था।
यहीं वजह है कि ऑस्ट्रेलिया में रहने और पढ़ाई करने के दौरान उन्होंने अपना खर्च चलाने वेटर की नौकरी की। इतना ही नहीं वे टैक्सी ड्राइवर बने और कभी-कभी लोगों की गाड़ियां धोने तक का भी काम किया। मुश्किल हालातों से गुजरने के साथ ही उन्होंने अपना एमबीए पूरा किया।
एमबीए करने के बाद वे वापस देश लौट आए। इसके बाद थिएटर में काम करना शुरू किया। इस दौरान उनके काम की भी काफी तारीफ होने लगी। ऐसे में डायरेक्टर मीरा नायर की नजर उनपर पड़ी। उन्होंने हुड्डा को ऑडिशन देने के लिए बुलाया। और इसी के साथ हुड्डा ने 2001 में फिल्म मानसून वेडिंग से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया।
रणदीप अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करने के जाने जाते हैं। बता दें कि उन्होंने फिल्म सरबजीत के लिए 25 दिन में अपना 18 किलो वजन कम किया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने कार्बोहाइड्रेट खाना बंद कर दिया था।
सरबजीत फिल्म की शूटिंग के दौरान जब उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तो सभी उनकी हालत देखकर शॉक्ड रह गए थे। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने उनकी बहन का किरदार निभाया था।
रणदीप हुड्डा डी, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, जन्नत 2, सरबजीत, सुल्तान, साहिब बीवी और गैंगस्टर, रंगरसिया, हाईवे और राधे जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिलहाल हुड्डा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में बिजी है। वे आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म राधे में नजर आए थे। इस फिल्म में उनका निगेटिव रोल देखने मिला था।