- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 70 के दशक की ये हीरोइन कर चुकी है पति को जान से मारने कोशिश, करियर के पीक पर ऐसे बर्बाद किया सबकुछ
70 के दशक की ये हीरोइन कर चुकी है पति को जान से मारने कोशिश, करियर के पीक पर ऐसे बर्बाद किया सबकुछ
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि 70 के दशक में रंजीता का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में लिया था। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। उन्होंने ऋषि कपूर के साथ 1976 में आई फिल्म लैला-मजनू से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली ही फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट रही।
अपने करियर के शुरुआती दिनों में कुछ हिट फिल्में देने के बाद रंजीता को हर डायरेक्टर अपनी फिल्म में लेना चाहता था। अचानक मिले स्टारडम को वे संभाल नहीं पाई और इसी बीच उन्होंने कई ऐसी फिल्में साइन की जो फ्लॉप हो गई।
रंजीता के लिए ये कहा जाता था कि वे तुनकमिजाज और चिड़चिड़ी थी। वहीं, उनकी फिल्में फ्लॉप होने की वजह से उनके बिहेवियर में भी चेंज आ गया था। इसी बीच उनका नाम मिथुन चक्रवर्ती के साथ जोड़ा गया और इससे भी उन्हें नुकसान हुआ।
खबरों की मानें तो उस वक्त रंजीता ने फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने से मना कर दिया था जिसकी वजह से उनका करियर दूसरी एक्ट्रेसेस के मुकाबले पीछे रह गया। उन्होंने 90 के दशक में इंडस्ट्री छोड़ दी। हालांकि, तकरीबन 15 सालों बाद वे 2005 में अंजाने फिल्म से वापसी की लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।
बता दें कि रंजीता ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वे लैला मजनूं, अंखियों के झरोखे से, सुरक्षा, तराना, हमसे बढ़कर कौन, सत्ते पे सत्ता, आदत से मजबूर, बाजी, गुनाहों का देवता, उस्तादों के उस्ताद, सुन सजना, वो जो हसीना जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्होंने अपने पति के साथ मारपीट की है। यही नहीं, उन्होंने पति को चौथे फ्लोर के थक्का देने की भी कोशिश की है। मामले के बाद रंजीता के पति पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचे था।
रंजीता के पति राज मसंद ने पुणे पुलिस में उनकी शिकायत भी की थी। पुलिस में मामला जाने के बाद फैमिली में सबकुछ ठीक होने की बात कही गई थी। दरअसल, उनके पति ने सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन के जरिए पत्नी के खिलाफ शिकायत की थी।
रंजीता और राज मसंद के बीच का ये विवाद बेटे की वजह से ही शुरू हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज ने बेटे को पैसा देने से मना कर दिया था। उनका बेटा अमेरिका में पढ़ाई करने के बाद फिलहाल बिजनेस कर रहा है। पैसे ना देने से शुरू हुए विवाद के बाद राज को दिक्कत आने लगी।
मामले में रंजीता का कहना था- झगड़े हर घर में होते हैं। मेरे पति अमेरिका में काम करते हैं बेटा भी साथ में ही काम करता है। बस बिजनेस को लेकर बहस हुई थी। हां बात इतनी बढ़ गई कि मेरे पति ने पुलिस की मदद ली।
ये भी पढ़े- आखिर क्यों हेमा मालिनी को लगता था जैसे कोई उनका गला घोंट रहा, 3 साल पहले खुद बताया था वो डरावना किस्सा
ये भी पढ़े- ये क्या हो गया करीना कपूर के चेहरे को, इस तरह के दाग देख एक बोला- नवाबों की बीवियों का हाल ऐसा ही होता है
ये भी पढ़े- बंद कमरे में कैटरीना कैफ को Kiss कर रहा था बॉलीवुड का ये विलेन, रंगे हाथों पकड़े जाने पर उड़ गए थे होश
ये भी पढ़े- आखिर करीना-करिश्मा में कौन था इस काम में तेज, पापा रणधीर कपूर ने किया खुलासा, सुनकर चौंक गई थी बेटियां