- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 3-3 से दिल लगाने के बाद भी रवीना टंडन को प्यार में मिला धोखा, इस एक्टर के कारण की थी सुसाइड की कोशिश
3-3 से दिल लगाने के बाद भी रवीना टंडन को प्यार में मिला धोखा, इस एक्टर के कारण की थी सुसाइड की कोशिश
मुंबई. 90 के दशक की जानीमानी एक्ट्रेस रवीना टंडन (raveena tandon) की शादी की आज 17वीं सालगिरह है। उन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी (anil thadani) से 22 फरवरी, 2004 को उदयपुर पैलेस में बड़ी धूमधाम से शादी की थी। शादी के दौरान रवीना मंडप में 100 साल पुरानी डोली में आई थीं। बता दें कि ये वही डोली थी, जिसमें मेवाड़ की रानी को लाया गया था। वैसे, आपको बता दें कि अनिल थडानी से शादी करने से पहले रवीना का 3-3 बॉलीवुड एक्टर के साथ अफेयर चला लेकिन तीनों से ही उन्हें धोखा मिला। बता दें कि रवीना का अक्षय कुमार (akshay kumar), अजय देवगन (ajay devgn) और सनी देओल (sunny deol) के साथ अफेयर खूब सुर्खियों में रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन से प्यार में मिले धोखे के बाद उन्होंने आत्महत्या तक करने की कोशिश की थी। हालांकि, अजय ने उस दौरान अपने एक बयान में कहा था कि रवीना पब्लिसिटी पाने के लिए यह सब कर रही है।
फिल्मों में साथ काम करते-करते रवीना और अजय को एक-दूसरे के प्यार हो गया। उस दौरान बी-टाउन के गलियारों में दोनों के अफेयर के किस्से खूब चर्चा में रहे। हालांकि, दोनों का अफेयर ज्यादा लंबा नहीं क्योंकि अजय की लाइफ में रवीना के साथ करिश्मा कपूर ने भी एंट्री मार ली थी।
उस दौर में छपी खबरों के मुताबिक जब करिश्मा, अजय की जिंदगी में आईं तो उस वक्त अजय रवीना को डेट कर रहे थे, लेकिन करिश्मा के प्यार में पागल अजय ने रवीना को बीच रास्ते में छोड़ दिया। अजय को लेकर करिश्मा और रवीना के रिश्तों में तनाव आ गया था। खबरों की मानें तो करिश्मा ने करीब दो फिल्मों से रवीना को बाहर करवा दिया था।
कहा जाता है कि रवीना ने सुसाइड करने की कोशिश की थी और वो डिप्रेशन में चली गई थीं। रवीना ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि वो अजय को अपने से दूर नहीं देखना चाहती थी। वहीं, अजय देवगन ने साफ कहा था कि रवीना का सुसाइड अटेंप्ट केवल पब्लिसिटी पाने का तरीका है।
अजय के मिले धोखे के बाद रवीना की लाइफ में अक्षय कुमार के एंट्री ली। दोनों की अफेयर फिल्म मोहरा की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ। इतना ही नहीं रवीना ने तो एक इंटरव्यू में यह तक कह दिया था कि उन्होंने अक्षय के साथ मंदिर में सगाई भी कर ली है।
1996 में आई फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में अक्षय-रवीना के साथ रेखा में भी काम किया। फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय-रेखा के अफेयर की खबरें भी खूब उड़ी। इसी बीच अक्षय ने शिल्पा शेट्टी के साथ भी फिल्में की और वे रवीना के साथ शिल्पा को भी डेट करने लगे। जब यह बात रवीना को पता चली तो उनका दिल टूट गया और उन्होंने अक्षय से रिश्ता तोड़ लिया। एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा था कि अक्षय अपनी हर प्रेमिका को अहसास कराते कि वो उसे सबसे ज्यादा चाहते हैं।
रवीना, सनी की दीवानी थी, रवीना जब सनी से मिली उस दौरान वो अक्षय कुमार से अलग हुई थी और बेहद दुखी थीं। कहा जाता है कि अक्षय से ब्रेकअप के बाद सनी ने रवीना को सहारा दिया। दोनों का प्यार फिल्म जिद्दी के दौरान परवान चढ़ा. लेकिन दोनों ने अपने रिश्तों के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की। बता दें कि सनी शादीशुदा थे और वे पत्नी को कभी भी छोड़ना नहीं चाहते थे।
रवीना के पति अनिल ने भी अपनी पहली पत्नी नताशा को तलाक देकर रवीना से शादी की थी। उनका अफेयर तब शुरू हुआ, जब अनिल फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर का काम किया करते थे।
रवीना ने फिल्मी करियर शुरू ही किया था उसी दौरान उन्होंने महज 21 साल की उम्र में उन्होंने दो लड़कियों को गोद लिया, जिनका नाम छाया और पूजा है। शादी के बाद रवीना ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।