- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कम उम्र में शादी, फिर पति से तलाक और अब लिव-इन में रह रही संजय दत्त की ये एक्ट्रेस, है एक बच्ची की मां
कम उम्र में शादी, फिर पति से तलाक और अब लिव-इन में रह रही संजय दत्त की ये एक्ट्रेस, है एक बच्ची की मां
- FB
- TW
- Linkdin
बेहद कम लोग जानते हैं कि माही गिल ने महज 17 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। हालांकि, उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी और जल्द ही तलाक हो गया। 2019 में माही ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे लिव इन रिलेशनशिप में हैं और उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम वेरोनिका है। माही ने कहा थाा कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना चाहती हैं।
हालांकि माही ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और वे रिलेशनशिप में हैं। माही के मुताबिक, वो इस बात को गर्व से कह सकती हैं कि वो एक बेटी की मां हैं। 2020 अगस्त के महीने में उनकी बेटी 4 साल की हो गई। हालांकि, उन्होंने अभी तक दोबारा शादी नहीं की है।
माही ने कहा था कि वो जब चाहे शादी कर सकती हैं लेकिन उन्हें शादी की क्या जरूरत है? एक्ट्रेस का मानना था कि ये सब सोच और समय पर निर्भर करता है। परिवार और बच्चे शादी के बिना भी हो सकते हैं।
माही गिल के मुताबिक, बिना शादी के बच्चे होने में कोई दिक्कत नहीं है। माही को लगता है कि इसमें कोई परेशानी नहीं है। शादी एक खूबसूरत अहसास है, लेकिन करनी है या नहीं, यह पर्सनल च्वॉइस पर डिपेंड करता है।
माही गिल फिलहाल अपने लिव-इन पार्टनर और बेटी के साथ गोवा में रहती हैं। हालांकि वो बीच-बीच में मुंबई आती-जाती रहती हैं। माही गिल को सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2' में काम करने को लेकर आज भी अफसोस है।
इस फिल्म में उन्होंने अरबाज खान की पत्नी का रोल प्ले किया था। ये छोटा रोल था, लेकिन इसके बाद उन्हें बड़े रोल की बजाय छोटे रोल ही ऑफर होने लगे थे। इसमें काम करने के बाद माही को 'दबंग 3' के लिए अप्रोच ही नहीं किया गया।
माही के मुताबिक, मुझे रिजर्व रहना पसंद है। मेरे गिने चुने दोस्त हैं। लोग मुझे देखकर अक्सर मिस्टीरियस इंसान कहते हैं। मैं उनकी इस बात को कांप्लिमेंट के तौर पर लेती हूं। उनकी बात से काफी हद तक सहमत भी हूं। मैंने जानबूझकर अपनी शख्सियत को मिस्ट्री बनाकर रखा हुआ है। ऐसा करने से लोगों को मेरे बारे में जानने की चाहत और बढ़ेगी।
माही गिल ने अब तक करीब 33 फिल्मों में काम किया है। इनमें खोया खोया चांद, देव डी, गुलाल, दबंग, साहब बीवी और गैंगस्टर, साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स, साहब बीवी और गैंगस्टर 3, माइकल, पानसिंह तोमर, दबंग 2, जंजीर, बुलेट राजा, अपहरण और दुर्गामती प्रमुख हैं।