- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सैफ की बेटी बेवजह हुई इस शख्स के गुस्से का शिकार, सारा ने खुद बताई डांट पड़ने के पीछे की पूरी कहानी
सैफ की बेटी बेवजह हुई इस शख्स के गुस्से का शिकार, सारा ने खुद बताई डांट पड़ने के पीछे की पूरी कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे, सामने आए ट्रेलर में वरुण और सारा का अंडरवॉटर किसिंग सीन दिखाया गया, जिसमें दोनों पानी के अंदर लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं। बेटी सारा को लिपलॉक करता देख पापा सैफ का भी रिएक्शन सामने आया था। सैफ ने कहा था यह फिल्म शानदार होगी।
कुली नंबर 1 के वर्चुअल ट्रेलर लॉन्च के दौरान सारा ने कहा- हम 'मैं तो रस्ते से जा रहा था..' गाने की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान डेविड सर गुस्सा हो गए और वह मुझ पर चिल्ला पड़े क्योंकि मैं शॉट के लिए तैयार थी, लेकिन कॉस्ट्यूम में कुछ लगाना था, जिसकी वजह से देरी हो रही थी।
सारा ने आगे कहा- वरुण वैन में कॉस्ट्यूम से जुड़ा कुछ काम कर रहे थे और डेविड सर उन पर नाराज हो गए क्योंकि शूट के लिए लेट हो रहा था। इस तरह वह गुस्सा तो वरुण पर थे लेकिन उन्होंने अपनी नाराजगी मुझ पर निकाल दी। हालांकि बाद में सब सही रहा।
फिल्म कुली नंबर 1 अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में वरुण और सारा के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, जॉन लीवर भी नजर आएंगे।
कुली नं. वन के ट्रेलर में वरुण कई अलग-अलग किरदार में दिखाई दे रहे हैं। जबकि कहा जा रहा है कि सारा का स्क्रीन टाइम ज्यादा नहीं है। इसे लेकर लोग सारा को निशाना बना रहे हैं। इस पर सारा ने रिएक्शन दिया है। इससे पहले वह सिंबा में अपने किरदार को लेकर इसी वजह से ट्रोल हुई थीं।
सारा ने एक इंटरव्यू में कहा- जब आप रणवीर सिंह और वरुण धवन जैसे लोगों के साथ काम कर रहे होते हैं, तो आपकी औकात नहीं होती इस तरह से तुलना करने की। आप सिर्फ रोहित शेट्टी और डेविड सर जैसे लोगों का आभार व्यक्त करते हैं। रणवीर या वरुण आपके साथ काम कर रहे हैं। आपको सिर्फ इस तरह की चीजों से तुलना नहीं करनी चाहिए।
सारा ने कहा- स्क्रीन टाइम इतना मायने नहीं रखता क्योंकि ये लोग आपको बहुत कुछ सिखाते और प्रेरित करते हैं। आप एक अच्छी कहानी सुना रहे हैं, लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। तो किसने कौन-सा मजाक सुनाया इस लड़ाई में मैं उतरना नहीं चाहती हूं।
उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता कि यह वुमेन वर्सेज मेन की तुलना के बारे में है। यह एक सामूहिक एक्सपीरियंस और एनर्जी होती है जो केवल फिल्म को बेहतर बनाएगा। मेरा लक्ष्य सिर्फ इतना है। अगर मैं रणवीर या वरुण के साथ कॉम्पिटिशन करना शुरू कर दूं तो यह अच्छा नहीं होगा।
सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। इसके बाद वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा और लव आजकल 2 में नजर आई थी। फिलहाल सारा अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में है।