- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 10 साल छोटी पत्नी करीना कपूर को जब पति सैफ ने दिया था जिंदगी का सबसे बड़ा सबक तो ऐसा था रिएक्शन
10 साल छोटी पत्नी करीना कपूर को जब पति सैफ ने दिया था जिंदगी का सबसे बड़ा सबक तो ऐसा था रिएक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
करीना ने इंटरव्यू में सैफ को लेकर बताया कि कैसे सैफ ने उन्हें यह सीख दी कि हर वक्त पैसा, शोहरत और सफलता के पीछे मत भागो। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात का उन पर इतना असर हुआ कि जिंदगी को लेकर उनकी सोच ही पूरी तरह बदल गई।
इस इंटरव्यू के दौरान करीना ने और भी कई खुलासे किए। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आमिर खान की फिल्म 'तलाश' पहले सैफ अली खान को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
सैफ के बारे में पूछे गए सवाल पर करीना ने कहा, सैफ से मैंने जो एक सबसे अच्छी बात सीखी वह यह है कि हमेशा पैसे, शोहरत और सक्सेस के पीछे नहीं भागना चाहिए।
करीना ने बताया- सैफ हमेशा कहते हैं कि इन सबसे बढ़कर फैमिली, प्यार और शांति है। फैमिली के साथ बैठकर जब बात कर रहे हो तो वो घर की बातें हों काम वाली बातें घर पर नहीं।
हॉलीवुड में काम करने को लेकर करीना ने कहा, 'मैं अपनी फैमिली से दूर नहीं जाना चाहती। मैं अगर हॉलीवुड फिल्म करती तो अच्छा काम करती, लेकिन हां मैं हिन्दी फिल्मों में भी अच्छा काम कर रही हूं।
अपने पसंदीदा शहर के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि उन्हें लंदन बहुत पसंद है और वे वहीं रहना चाहती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आईं थीं। लॉकडाउन के बाद भी उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं।