- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पापा सैफ ने बेटी को लेकर खोला ये राज, बताया सारा को स्क्रीन पर देखते वक्त क्या सोचते है वो
पापा सैफ ने बेटी को लेकर खोला ये राज, बताया सारा को स्क्रीन पर देखते वक्त क्या सोचते है वो
मुंबई. सारा अली खान (sara ali khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 (coolie n. 1) के प्रमोशन में बिजी हैं। हालांकि, उनके पापा सैफ अली खान (saif ali khan) ने अभी तक उनकी फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है लेकिन फिल्म के कुछ गाने जरूर देखे हैं। इसके साथ ही सैफ ने बताया है कि सारा को स्क्रीन पर देखना उनके लिए क्यों फनी है? मुंबई मिरर से बातचीत में सैफ ने सारा की फिल्म कुली नंबर 1 के बारे में बात की और कहा कि एक पिता के तौर पर उसे स्क्रीन पर देखना फनी है। सारा ने उन्हें उनकी फिल्म कुली नंबर 1 के कुछ गाने दिखाए हैं, जिसमें वरुण धवन (varun dhawan) भी हैं। सैफ ने कहा- गानों को देखकर लग रहा है कि वह खूब एन्जॉय कर रही हैं। आपको बता दें कि सारा अपनी फिल्म के प्रमोशन के साथ ही अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग अक्षय कुमार के साथ कर रही है।

सैफ ने बेटी सारा को लेकर कहा कि वह उन्हें अभी भी लिटिल गर्ल की तरह देखते हैं। ऐसे में उनका बड़ा होना और फिर फिल्मों में देखना उन्हें फनी लगता है।
बता दें कि सैफ इन दिनों पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नाडीस हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म के डायरेक्टर पवन कृपलानी हैं। भूत पुलिस के अलावा सैफ ओम राउत की आदिपुरुष में भी नजर आएंगे। फिल्म में सैफ रावण का रोल अदा करेंगे। इसके अलावा वह बंटी और बबली 2 में भी रानी मुखर्जी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
ट्रेलर में दिखाए एक गाने में सारा और वरुण के बीच अंडर वॉटर लिपलॉक सीन है। सारा बिकनी में नजर आ रही है वही वरुण शॉर्ट्स पहने दिख रहे हैं। दोनों की हॉट कमेस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई। सारा के पापा सैफ ने इस फिल्म के कुछ गाने देखे है और कहा की फिल्म वाकई बहुत शानदार होगी।
कुली नं. वन के ट्रेलर में वरुण कई अलग-अलग किरदार में दिखाई दे रहे हैं। जबकि कहा जा रहा है कि सारा का स्क्रीन टाइम ज्यादा नहीं है। इसे लेकर लोग सारा को निशाना बना रहे हैं। इस पर सारा ने रिएक्शन दिया है। इससे पहले वह सिंबा में अपने किरदार को लेकर इसी वजह से ट्रोल हुई थीं।
सारा ने एक इंटरव्यू में कहा- जब आप रणवीर सिंह और वरुण धवन जैसे लोगों के साथ काम कर रहे होते हैं, तो आपकी औकात नहीं होती इस तरह से तुलना करने की। आप सिर्फ रोहित शेट्टी और डेविड सर जैसे लोगों का आभार व्यक्त करते हैं। रणवीर या वरुण आपके साथ काम कर रहे हैं। आपको सिर्फ इस तरह की चीजों से तुलना नहीं करनी चाहिए।
सारा ने कहा- स्क्रीन टाइम इतना मायने नहीं रखता क्योंकि ये लोग आपको बहुत कुछ सिखाते और प्रेरित करते हैं। आप एक अच्छी कहानी सुना रहे हैं, लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। तो किसने कौन-सा मजाक सुनाया इस लड़ाई में मैं उतरना नहीं चाहती हूं।
उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता कि यह वुमेन वर्सेज मेन की तुलना के बारे में है। यह एक सामूहिक एक्सपीरियंस और एनर्जी होती है जो केवल फिल्म को बेहतर बनाएगा। मेरा लक्ष्य सिर्फ इतना है। अगर मैं रणवीर या वरुण के साथ कॉम्पिटिशन करना शुरू कर दूं तो यह अच्छा नहीं होगा।
फिल्म कुली नंबर 1 अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में वरुण और सारा के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, जॉन लीवर भी नजर आएंगे।
सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। इसके बाद वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा और लव आजकल 2 में नजर आई थी। फिलहाल सारा अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।