- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- रावण का रोल करने वाले सैफ ने दिया विवादित बयान, सीता हरण को लेकर कही ये बात, फिर मांगी माफी
रावण का रोल करने वाले सैफ ने दिया विवादित बयान, सीता हरण को लेकर कही ये बात, फिर मांगी माफी
- FB
- TW
- Linkdin
सैफ ने बताया- हम इसे काफी मनोरंजक बनाने वाले हैं। सीता का अपहरण और राम के साथ हुए युद्ध की वजह को हम क्लियर करते हुए उसकी बहन के लिए बदले की भावना से जोड़कर दिखाने वाले हैं। रावण की बहन सूर्पनखा जिसकी नाक लक्ष्मण ने काट दी थी।
आपको बता दें कि इस फिल्म में जहां सैफ लंकेश के किरदार में दिखने वाले हैं तो उनके सामने भगवान श्रीराम के किरदार में प्रभास होंगे, लेकिन अब तक इस फिल्म में सीता और लक्ष्मण के किरदारों को लेकर कोई नाम सामने नहीं आया है। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है। निर्माता-निर्देशक इसे 11 अगस्त 2022 तक रिलीज करने का प्लान कर चुके हैं।
सैफ के बयान के बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा देखा जा रहा है और उन्हें फिल्म से बाहर निकालने की मांग हो रही है। एक यूजर ने ट्वीट किया- सभी एक साथ हो जाओ, जिससे ओम राउत इस फिल्म की कास्टिंग बदल दें। कृपया सैफ अली खान को फिल्म से बाहर निकालो।
एक अन्य ने लिखा- अभी भी कुछ भारतीयों को देखकर बहुत दुख हो रहा है, जैसे कि यह सैफ, जो बार-बार हमारी संस्कृति, इतिहास, विश्वास का अपमान कर रहे हैं। ओम राउत ने उन्हें क्यों लिया है? वह इस पवित्र मातृभूमि में रहने के लायक नहीं हैं। कई यूजर ने लिखा- कृपया सैफ अली खान को फिल्म से हटाओ।
सैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) में कर रहे हैं। शूटिंग से टाइम निकालकर जहां वे प्रेग्नेंट पत्नी करीना कपूर (kareena kapoor) और बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) के साथ भी वक्त बिताते है वहीं वे कुछ मीडिया हाउस को इंटरव्यू भी देते हैं।
सैफ जल्द ही अपनी बायोग्राफी रिलीज करने वाले हैं, जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं इसमें सच कहूंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं किसी को दुख पहुंचाए बिना अपनी बात कहूं। मैं अपने लाइफ एक्सपीरियंस को फैंस के साथ शेयर करने के लिए एक्साइटिड हूं।
हाल ही में उन्होंने अपने बड़े बेटे इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) को लेकर एक इंटरव्यू में कई सारी बातें है। सैफ ने कहा- ऋतिक रोशन की तरह इब्राहिम को सीधे बड़ा धमाका करना चाहिए। मुझे पता है, जब वो बॉलीवुड में आएगा तब लोग उसकी तुलना मुझसे करेंगे। वो इस चीज से भाग नहीं सकता है। वो बड़ा हो रहा है और मुझे उम्मीद है कि उसका अपना व्यक्तित्व होगा, जो लोगों को पसंद आएगा। उसे अपना वो साइड बचाकर रखना चाहिए।
इब्राहिम के करियर के बारे में सैफ कई बार बात कर चुके हैं। सैफ ने साफ कर दिया है कि उनका बड़ा बेटा एक्टर ही बनना चाहता है, जिसके लिए वो तैयारी भी कर रहा है। इब्राहिम का डेब्यू कब होगा और कैसी फिल्म से होगा, यह अभी क्लियर नहीं है।