- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब सायरा बानो को सगाई के दिन छोड़कर चले गए थे दिलीप कुमार, पूर्व प्रेमिका ने उठाया था खौफनाक कदम
जब सायरा बानो को सगाई के दिन छोड़कर चले गए थे दिलीप कुमार, पूर्व प्रेमिका ने उठाया था खौफनाक कदम
- FB
- TW
- Linkdin
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सायरा बानो ने कई सवालों का जवाब दिया और अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की। जब आपने पहली बार दिलीप साहब को देखा था। तब आपने उनके बारे में क्या सोचा था? इस पर सायरा बानो ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया।
उन्होंने कहा- जब मेरे भाई सुल्तान और मैं इंग्लैंड में पढ़ते थे, मेरी मां नसीम बानो हमें यूरोप में छुट्टी मनाने के लिए ले जाती थीं, हमारी छुट्टियां जुलाई में शुरू होती थी और वो हमें यूरोप घुमाकर फिर हमेशा भारत लाती थीं। मैंने दिलीप साहब की फिल्म आन को लंदन में देखा था, और मैंने उन्हें पहली बार मुंबई के महबूब स्टूडियो में देखा था। ये महबूब खान की पार्टी थी, जहां मैं उनसे मिली। यहां मैं उनको देखते ही तुरंत उनके प्यार में पड़ गई थी। मैं तब सिर्फ 12 साल की थी।
आपने एक बड़े सुपरस्टार से शादी की। क्या उनके साथ एडजस्ट करना मुश्किल था? इस सवाल के जवाब में सायरा बानो ने कहा- हम दोनों अपने करियर में खुद को सेटल कर चुके थे। दिलीप साहब ने वास्तव में जितनी फिल्में कीं, उससे कहीं कम फिल्में मैंने कीं। उनके साथ मुझे एडजस्ट करने में कोई मुश्किल नहीं थी। दिलीप साहब जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं।
एक लड़की थी जो कथित तौर पर दिलीप साहब की प्रेमिका थी और उसने सगाई के दिन नींद की गोलियां ले लीं थी। क्या आप ऐसी बातों से असुरक्षित महसूस करती थीं? इस पर वे बोली- ये मुझे कभी प्रभावित नहीं करेगा। यहां तक कि जिस दिन हमारी सगाई थी, एक लड़की जो उनकी गर्लफ्रेंड थी, नींद की गोलियां खा लेती है। दिलीप साहब को उसके पास जाना पड़ा और उसे समझाना पड़ा था कि वो मुझसे प्यार करते हैं। उन्होंने उसे शांत किया और सगाई समारोह में वापस आ गए।
सायरा बानो उम्र में दिलीप साहब से 22 साल छोटी थीं। उम्र में ज्यादा अंतर होने की वजह से दिलीप कुमार उन्हें बार-बार इग्नोर करते थे लेकिन वो कहां मानने वाली थीं। इसी बीच, मधुबाला से दिलीप कुमार का रिश्ता टूट गया और फिर उन्होंने 11 अक्टूबर, 1966 को सायरा बानो से शादी कर ली।
आपको बता दें कि सायरा बानो ने दिलीप कुमार से शादी तो कर ली, लेकिन इनका सबसे बड़ा सपना अधूरा रह गया। दरअसल, सायरा बानो कभी मां नहीं बन सकीं। इसका खुलासा दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द सबस्टांस एंड द शैडो' में किया।
इस किताब में दिलीप कुमार ने कहा, "हकीकत ये है कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं। वह बेटा था (हमें बाद में पता चला)। 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। इस दौरान पूरी तरह से विकसित हो चुके भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई।" दिलीप कुमार की मानें तो इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं।
सायरा बानो से शादी के बाद 14 साल बाद जब दिलीप कुमार ने पाकिस्तानी लेडी आसमां रहमान से दूसरी बार निकाह किया तो वे चर्चा में आ गए। तब ऐसी खबरें थीं कि सायरा मां नहीं बन सकतीं, इसलिए दिलीप साहब को दूसरी शादी करनी पड़ी।
दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी को 54 साल हो चुके हैं, लेकिन इनके बीच प्यार आज भी पहले की तरह ही बरकरार है। सायरा हमेशा की तरह आज भी दिलीप कुमार का ख्याल पहले की तरह ही रखती हैं।