- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 22 साल पहले सलमान के छोटे भाई को घर से भाग मंदिर में लेने पड़े थे फेरे, फिल्मी स्टाइल में इनसे हुई थी शादी
22 साल पहले सलमान के छोटे भाई को घर से भाग मंदिर में लेने पड़े थे फेरे, फिल्मी स्टाइल में इनसे हुई थी शादी
मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान (Sohail Khan) 50 साल के हो गए हैं। 20 दिसंबर, 1970 को जन्मे सोहेल ने भाई सलमान के नक्शेकदम पर चलकर बॉलीवुड की राह पकड़ी, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए। एक्टिंग में हाथ आजमाने के बाद भी सोहेल को सलमान की तरह सफलता नहीं मिल पाई। सोहेल ने 2002 में आई फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि अपने 18 साल लंबे करियर में सोहेल खान एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए। यही वजह रही कि उन्होंने डायरेक्शन के फील्ड में जाने का मन बनाया।

सोहेल खान ने संजय कपूर, सलमान खान और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म 'औजार' के साथ बतौर डायरेक्टर खुद को स्थापित किया। हालांकि, बतौर डायरेक्टर उन्हें पहचान मिली फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से। इसमें सलमान के साथ काजोल ने काम किया था।
सोहेल खान ने पंजाबी हिंदू सीमा सचदेव से शादी की है। दिलचस्प बात ये है कि सोहेल ने सीमा से अपनी फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' की रिलीज के दिन ही शादी की थी। इस शादी के लिए सीमा की फैमिली तैयार नहीं थी।
बाद में सोहेल और सीमा को घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में फिल्मी स्टाइल में शादी करनी पड़ी थी। बाद में कपल ने निकाह भी किया था। हालांकि कुछ वक्त के बाद दोनों के घरवालों ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था। सोहेल की पत्नी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं।
सीमा दिल्ली की रहने वाली हैं। फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए वो मुंबई आ गई थीं। इसी बीच सीमा और सोहेल की पहली मुलाकात हुई और सोहेल को सीमा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। जल्द ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था।
शादी के बाद सोहेल ने सीमा के साथ मिलकर एंटरटेनमेंट बिजनेस शुरू किया। देखते ही देखते सीमा टीवी शो और फिल्मों की लीडिंग फैशन डिजाइनर बन गईं। टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' (2003-07) में कास्ट की कॉस्ट्यूम सीमा ने ही डिजाइन की थीं। इसी सीरियल से उन्हें पहचान मिली थी।
सीमा का 'बांद्रा 190' नाम से एक बुटीक है, जिसे वो सुजैन खान और महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी) के साथ मिलकर चलाती हैं। इसके अलावा सीमा का मुंबई में ब्यूटी स्पा और 'कलिस्ता' नाम से सैलून भी है।
सोहेल और सीमा के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम निर्वाण और छोटे का योहान खान है।
सोहेल अब तक 'डरना मना है', 'लकीर', 'मैने प्यार क्यूं किया', 'फाइट क्लब', 'सलाम-ए-इश्क', 'हीरोज', 'हैलो', 'आर्यन', 'कृष्णा कॉटेज' और ट्यूबलाइट जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
सोहेल खान बाइक और स्पोर्ट्स के दीवाने हैं। वो अक्सर बाइक राइड करते हुए स्पॉट किए जाते हैं। सोहेल का खेलों के लिए जुनून भी किसी से छिपा नहीं है। चैरिटी मैच के दौरान भी अक्सर सोहेल खेल के मैदान में नजर आते रहते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।