- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अपनी पत्नी के भाई को गुस्से में मारने दौड़े सलमान की छोटी बहन के पति फिर यूं किया भाईजान ने मुकाबला
अपनी पत्नी के भाई को गुस्से में मारने दौड़े सलमान की छोटी बहन के पति फिर यूं किया भाईजान ने मुकाबला
- FB
- TW
- Linkdin
कुछ दिन पहले सलमान खान का पगड़ी वाला लुक खूब वायरल हुआ था। अब फैन्स के लिए अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के मेकर्स ने फर्स्ट लुक टीजर जारी कर दिया है।
महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा लीड रोल में हैं।
आयुष फिल्म में एक गैंगस्टर के रूप में दिखने वाले हैं जबकि सलमान एक सिख पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे है।
सामने आए टीजर में आयुष और सलमान दो-दो हाथ करते भी नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है जब सलमान अपने बहनोई के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।
अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के टीजर में आयुष शर्टलेस लुक में सलमान को मारने के लिए गुस्से में भागते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं आयुष दौड़कर आते हैं और सलमान को मुक्का मारने की कोशिश करते हैं। जबकि सलमान, जो खुद भी शर्टलेस हैं,आयुष के मुक्के को गुस्से में रोक लेते हैं।
सलमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- अंतिम की शुरुआत... #AntimFirstLook। इस फिल्म को लेकर सलमान ने कहा था-मैं फिल्म का इंतजार कर रहा हूं। लॉकडाउन की वजह से एक अच्छे लंबे ब्रेक के बाद सेट पर वापस जाना है। दर्शक निश्चित रूप से इस फिल्म का आनंद लेंगे।
बात फिल्म में आयुष शर्मा के रोल की करें तो वो एक गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं। इस रोल के लिए आयुष ने पिछले दो महीनों कड़ी ट्रेनिंग ली है। आयुष के फिजिकली तैयार होने की वजह से निर्माताओं ने पहले सभी एक्शन सीन्स की शूटिंग पूरी करने का फैसला किया है।
यह फिल्म महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित है। फिल्म में एक्ट्रेस कौन है, इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, सईं मांजरेकर और महिमा मकवाना का नाम चर्चा में हैं।