- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तीन शादियां कर चुके हैं संजय दत्त, तीसरी पत्नी से महज 10 साल छोटी है बड़ी बेटी
तीन शादियां कर चुके हैं संजय दत्त, तीसरी पत्नी से महज 10 साल छोटी है बड़ी बेटी
| Published : Feb 11 2020, 04:34 PM IST / Updated: Feb 13 2020, 07:38 AM IST
तीन शादियां कर चुके हैं संजय दत्त, तीसरी पत्नी से महज 10 साल छोटी है बड़ी बेटी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
वहीं, मान्यता ने संजय दत्त के लिए लिखा, 'दुनिया में इस फीलिंग को व्यक्त करने के लिए शब्द ही नहीं है कि आप जानते हैं कि जिंदगी में हर स्थिति का सामना करने के लिए कोई तुम्हारे साथ में खड़ा है। थैक्यूं ,संजय दत्त सालों से और आने वाले समय में मेरी जिंदगी में वो इंसान होने के लिए।'
28
बता दें, संजय दत्त ने मान्यता से साल 2008 में शादी की थी। इन दोनों की शादी गोवा में हुई थी। दोनों ने गोवा में 7 फरवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। फिर 11 फरवरी को हिंदू-रीति रिवाज से दोनों ने साथ फेरे लिए। इन दोनों के दो जुड़वा बच्चे इकरा और शाहरान हैं।
38
संजय दत्त ने मान्यता दत्त के साथ तीसरी शादी की है। इसस पहले संजय की 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी। इनसे एक बेटी त्रिशाला हैं, जो कि मान्यता से महज दस साल ही छोटी हैं। ऋचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर होने की वजह से मौत हो गई थी।
48
इसके बाद संजय दत्त ने 1998 में रिया पिल्लई से दूसरी शादी की थी। हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और 2005 में उनका तलाक हो गया है।
58
रिया से तलाक के बाद संजय दत्त अकेले हो गए थे। इसके बाद उनका नाम माधुरी दीक्षित के साथ भी जुड़ा था, लेकिन संजय दत्त जब जेल गए तो मान्यता दत्त ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया। मान्यता उनके सुख और दुख में हमेशा साथ खड़ी रही हैं।
68
संजय दत्त ने फिर 2008 में मान्यता से तीसरी शादी की। मान्यता संजय दत्त से 20 साल छोटी हैं।
78
शादी करने के बाद संजय दत्त और मान्यता दत्त।
88
दोनों बच्चों और पत्नी मान्यता के साथ संजय दत्त।