- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कीमोथेरेपी के बाद ऐसी हो गई संजय दत्त की हालत, चोहरे पर दिखी उदासी, फेफड़ों में जम गया था इतना फ्लूइड
कीमोथेरेपी के बाद ऐसी हो गई संजय दत्त की हालत, चोहरे पर दिखी उदासी, फेफड़ों में जम गया था इतना फ्लूइड
- FB
- TW
- Linkdin
पहले चरण के पूरा होने के बाद ट्रीटमेंट का दूसरा चरण होने वाला है और माना जा रहा है कि दूसरे चरण का ट्रीटमेंट जल्दी ही शुरू होगा। हालांकि, अभी यह नहीं पता है कि इलाज में ऐसे कितने चरण होने हैं।
कहा जा रहा है कि लीलावती अस्पताल (lilavati hospital) के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों से लगभग 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला है।
खबरों की मानें तो संजय लंग कैंसर के इलाज के बीच शूटिंग पर वापस लौट रहे हैं। वे जल्द ही रणबीर कपूर (ranbir kapoor) के साथ शमशेरा की शूटिंग शुरू करेंगे। उनके करीबियों के मुताबित, उन्होंने अपनी रुकी हुई फिल्म की शूटिंग पूरी करने का फैसला लिया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। बाद में रिपोर्ट के दौरान पता चला कि उन्हें फेफड़े का कैंसर है। तबसे संजय इलाज के लिए रोज अस्पताल जा रहे हैं।
रिपोर्ट आने के बाद संजय ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि वो अपने 10 साल के जुड़वां बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं।
संजय दत्त के कैंसर से पीड़ित होने की खबर आने के बाद उनके जिगरी दोस्त परेश घेलानी ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी। इसमें उन्होंने संजू को हिम्मत बंधाते हुए कहा था, अब एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जा संजू।
खबरें है कि 'शमशेरा' के सेट पर हर किसी का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा ताकि सेट पर मौजूद सभी लोग स्वस्थ और सेफ रहें।
बता दें कि संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और टोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।