- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- डल चेहरा और मायूस दिखे संजय दत्त, कैंसर को हराने के बाद बहन प्रिया के साथ पहली बार आए नजर
डल चेहरा और मायूस दिखे संजय दत्त, कैंसर को हराने के बाद बहन प्रिया के साथ पहली बार आए नजर
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज में 61 साल के संजय दत्त का चेहरा काफी डल दिख रहा है। उनके चेहरे पर काले निशान देखने के लिए मिल रहे हैं। इसके साथ ही वो इस दौरान काफी मायूस भी नजर आए हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में संजय दत्त की बहन पैपराजी को फोटोज क्लिक करने से रोकती भी दिख रही हैं। वहीं, एक फोटो में संजय दत्त भी पैपराजी को रोकते हैं और बाद में थम्स अप बनाए पोज देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर मायूसी के अलावा स्माइल नहीं देखने के लिए मिली।
संजय दत्त गुड न्यूज देने के बाद बहन प्रिया दत्त के साथ नजर आए। बताया जा रहा है कि वो मिठाई की दुकान से लौटे थे। एक्टर ने एक नोट लिखकर कोकिलाबेन हॉस्पिटल की डॉक्टर सेवांती और उनकी टीम को भी धन्यवाद कहा है।
बता दें, संजय दत्त के परिवार के एक करीबी ने हाल ही में कहा कि इस तरह की खबरें थीं कि संजय का जीवन छह महीने ही है, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं थी। उन्होंने बताया कि वह इलाज के दौरान तेजी से रिकवर कर रहे हैं, उन पर तेजी से इलाज का असर हो रहा है।
संजय दत्त का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा था। हाल ही में वह अपने परिवार और बच्चों से मिलने दुबई गए थे, जहां करीब 10 दिन वक्त बिताने के बाद पिछले महीने ही संजू मुंबई वापस आए हैं।
याद दिला दें कि पिछले दिनों संजय दत्त ने एक वीडियो में पहली बार अपनी बीमारी के बारे में बात की थी। उन्होंने अपने माथे पर आया निशान दिखाते हुए कहा था कि अगर आप यह देखें तो पाएंगे कि यह मेरी जिंदगी का हालिया निशान है, लेकिन मैं इसे हरा दूंगा। मैं कैंसर से जल्दी ही मुक्त हो जाऊंगा और बिल्कुल ऐसा ही हुआ।
संजय दत्त ने 11 अगस्त को इस बात की घोषणा की थी कि वो हेल्थ इश्यू की वजह से कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। 18 अगस्त को संजय दत्त ने पैपराजी के सामने कहा था कि वो उनके लिए दुआ करें।
संजय दत्त ने खुशखबरी अपने बच्चों को 10वें जन्मदिन पर दी कि वो ठीक हो गए हैं। बॉलीवुड सेलेब्स अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर सहित इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें बधाई दी। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, मान्यता इस बीच बस रो रही थीं और प्रार्थना कर रही थीं।
संजय दत्त ने काम से ब्रेक लेने का पोस्ट किया था वहीं, मान्यता दत्त ने लोगों से गुजारिश की थी किसी तरह का कयास न लगाएं। इस खबर के बाद कई लोग संजय दत्त की बीमारी को पीआर स्टंट भी बता रहे हैं। उस वक्त उनकी फिल्म 'सड़क' रिलीज होनी थी। हालांकि, अभी भी सोशल मीडिया पर कुछ लोग जल्दी कैंसर ठीक हो जाने पर सवाल उठा रहे हैं।