- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को साथ में देख क्रेजी हुए फैंस, चीख चीख कर एक्ट्रेस को बोले भाभी
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को साथ में देख क्रेजी हुए फैंस, चीख चीख कर एक्ट्रेस को बोले भाभी
| Published : Feb 13 2020, 09:44 AM IST
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को साथ में देख क्रेजी हुए फैंस, चीख चीख कर एक्ट्रेस को बोले भाभी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
सारा और कार्तिक का प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि सारा औैर कार्तिक को साथ में देख फैंस काफी क्रेजी हो जाते हैं और सैफ की बेटी सारा को भाभी, भाभी कहकर चीखने लगते हैं।
27
ऐसे में दोनों स्टार्स को लेकर फैंस के इस पागलपन को देख कार्तिक आर्यन हंसने लगते हैं और सारा अली खान शॉक्ड रह जाती हैं। वो बस इस दौरान स्टेज से देखती रह जाती हैं। कहीं ना कहीं ऐसा देख एक्ट्रेस को गुस्सा भी आता है, जो कि उनके चेहरे पर साफ तौर से देखा जा सकता है। हालांकि, वो इस पर कुछ बोलते हुए नहीं दिखाई देती हैं।
37
कार्तिक ने प्रमोशन के दौरान ताजमहल के सामने सारा को गोद में उठाकर 'लव आजकल' का प्रमोशन किया। दोनों को इस तरह से देख फैंस बस देखते ही रह गए। दोनों स्टार्स को लेकर फैंस काफी क्रेजी हैं। उन्हें देखने के लिए भीड़ लग गई थी।
47
सारा और कार्तिक के फैंस इस जोड़ी को साथ में देखना काफी पसंद करते हैं। फैंस इन्हें सार्तिक के नाम से भी बुलाते हैं।
57
सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को एडल्ट सर्टीफिकेट की जगह यू/ए सर्टीफिकेट दिया है लेकिन इसके लिए इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म को काफी महंगी कीमत चुकानी पड़ी है।
67
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, इम्तियाज अली की इस फिल्म पर सेंसर की कैंची चल गई है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म से ज्यादातर इंटीमेट सीन्स को काट दिया गया है। फिल्म की शुरुआत में आने वाले किसिंग सीन के टाइम को बेहद कम कर दिया गया है।
77
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ये फिल्म 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में कार्तिक और सारा की जोड़ी एक साथ पहली बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए मिलेगी।