- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आंखों में काजल, पिंक लिपस्टिक और नर्स की ड्रेस में ऐसे दिखे वरुण धवन, सारा ने शेयर किया वीडियो
आंखों में काजल, पिंक लिपस्टिक और नर्स की ड्रेस में ऐसे दिखे वरुण धवन, सारा ने शेयर किया वीडियो
- FB
- TW
- Linkdin
सारा ने वरुण धवन का वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मिलो अभी तक की सबसे हॉट नर्स, वरुणा धवन।' वीडियो में सारा कहती दिख रही हैं कि ये वरुणा धवन हैं। उनकी बात सुनकर एक्टर मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं।
बता दें, सारा अली खान और वरुण धवन का ये वीडियो फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग के दौरान का है। दोनों की जोड़ी इस फिल्म से पहली बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए मिलेगी।
फिल्म 'कुली नंबर 1' में वरुण धवन ने नर्स का भी रोल प्ले किया है। ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म 'कुली नंबर 1' का रीमेक है। इसे तब भी वरुण के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और अब भी।
'कुली नंबर 1' को 25 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इसका ट्रेलर और कई सॉन्ग रिलीज किए जा चुके हैं, हालांकि, इन सभी को दर्शकों से कुछ खास प्यार नहीं मिला।
खैर, अब देखना ये होगा कि फिल्म के रिलीज के बाद इसे दर्शकों और क्रिटिक्स का क्या रिस्पांस मिलता है। सारा ने गोविंदा और करिश्मा से तुलना किए जाने को लेकर कहा था कि वो उनकी तरह नहीं कर पाएंगी। वो लोग लेजेंड हैं।
बहरहाल, अगर 'कुली नंबर 1' के अलावा सारा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अक्षय और धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में भी नजर आएंगी। 'अतरंगी रे' अगले साल रिलीज की जाएगी।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।