- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मनोज वाजपेयी की एक्टिंग देख जब 2 हीरोइनों ने छू लिए उनके पैर, सीनियर एक्ट्रेस को ये करते देख हैरान था एक्टर
मनोज वाजपेयी की एक्टिंग देख जब 2 हीरोइनों ने छू लिए उनके पैर, सीनियर एक्ट्रेस को ये करते देख हैरान था एक्टर
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) और कॉमेडियन सुनील पॉल (Sunil Pal) के बीच जुबानी जंग बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में मनोज ने वेब सीरिज 'फैमिली मैन 2' में काम किया था। इसे लेकर सुनील पॉल ने कहा था कि ये एक पोर्न कैटेगरी की मूवी है और मनोज वाजपेयी गिरे हुए इंसान हैं। इस पर मनोज ने भी सुनील पॉल को जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों के पास काम नहीं है, उन्हें ध्यान करना चाहिए। वैसे, मनोज वाजपेयी की एक्टिंग के कायल सिर्फ लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की कई हीरोइनें भी हैं। यहां तक कि दो एक्ट्रेस तो ऐसी भी है, जिन्होंने मनोज वाजपेयी के पैर तक छू लिए थे। इन दो एक्ट्रेस ने छुए थे मनोज वाजपेयी के पैर..

प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में मनोज बाजपेयी ने जबर्दस्त एक्टिंग का नमूना पेश किया था। इसमें उनके द्वारा निभाए गए वीरेंद्र प्रताफ उर्फ वीरू भैया के किरदार को काफी पसंद किया गया था।
बताया जाता है कि इस फिल्म के प्रीमियर शो के बाद कैटरीना कैफ मनोज वाजपेयी की एक्टिंग से इतनी ज्यादा प्रभावित हुईं कि उन्होंने उठ कर उनके पैर छू लिए थे। कैटरीना ही नहीं, बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस मनोज की एक्टिंग की कायल हैं।
फिल्म 'सत्या' के प्रीमियर के दौरान जब तब्बू इवेंट में पहुंचीं तो वह भी मनोज वाजपेयी की एक्टिंग से इतनी प्रभावित हो गईं कि उन्होंने भी मनोज के पैर छू लिए थे। इसका जिक्र खुद मनोज ने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने कहा था जब तब्बू ने ऐसा किया तो वह हैरान रह गए थे, क्योंकि तब्बू खुद एक सीनियर एक्ट्रेस हैं।
अपने फिल्मी करियर में अब तक एक से बढ़कर एक रोल कर चुके मनोज वाजपेयी के बारे में ये बात कम ही लोगों को पता होगी कि वो एनएसडी से 3 बार रिजेक्ट किए गए थे। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और बैरी जॉन के साथ थियेटर किया।
आज भले ही मनोज इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं, लेकिन उनका यहां तक सफर इतना आसान भी नहीं था। मनोज ने अपनी स्कूली पढ़ाई राजा हाईस्कूल, बेतिया जिले से की। इसके बाद वह सत्यवती कॉलेज गए, फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से ग्रैजुएट किया।
उन्होंने एक इंटरव्यू में उस दौर के बारे में बताया था जब उनके मन में आत्महत्या जैसा ख्याल भी आया था। मनोज के मुताबिक, वो हमेशा से ही हीरो बनना चाहते थे, जिसके चलते 17 साल की उम्र में ही बिहार स्थित अपना बेतिया गांव छोड़कर वो दिल्ली आ गए थे। यहां आकर उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के बारे में सुना था।
इसके बाद मनोज वाजपेयी ने एनएसडी में एडमिशन लेने का मन बनाया और दाखिले के लिए 3 बार फॉर्म भरा, पर किसी न किसी वजह से तीनों बार रिजेक्ट कर दिए गए। उन्होंने बताया था कि जब वो रिजेक्ट हुए तो ऐसा लगा कि उनका सपना टूट गया और वो आत्महत्या करने वाले थे।
इस मुश्किल दौर में उनके दोस्त रघुवीर यादव के कहने पर उन्होंने बैरी जॉन की वर्कशॉप ज्वॉइन कर ली। बैरी जॉन मनोज के काम को देखकर इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्हें अपना असिस्टेंट बना लिया। यहीं से मनोज की हिम्मत लौटी और उन्होंने दोबारा एनएसडी में दाखिले के लिए आवेदन दिया और सिलेक्ट हो गए।
बता दें कि मनोज ने स्ट्रगलिंग के दौरान दिल्ली की एक लड़की से शादी की थी लेकिन यह शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और 2 महीने में ही दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म करीब (1998) से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नेहा ने 2006 में शादी की। मनोज की एक बेटी है, जिसका नाम अवा नाइलाह (Awa Nailah) है।
भीकू म्हात्रे से लेकर गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरदार खान तक एक से बढ़कर एक रोल करने वाले मनोज का ड्रीम रोल देवदास है, जिसे वो निभाना चाहते थे। हालांकि, अब तक उनकी ये ख्वाहिश अधूरी है। मनोज वाजपेयी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने किरदारों में कई बार इतने खो जाते हैं कि रियल लाइफ और रील लाइफ में फर्क करना भी भूल जाते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।