- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Shah Rukh Khan और दीपिका पादुकोण की लीक हुई तस्वीरें, स्पेन में कुछ इस तरह तैयार किया गया Pathan Movie का सेट
Shah Rukh Khan और दीपिका पादुकोण की लीक हुई तस्वीरें, स्पेन में कुछ इस तरह तैयार किया गया Pathan Movie का सेट
मुंबई. बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान (shah rukh khan) को फिर से पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब बैठे हैं। वो काफी लंबे वक्त से पर्दे पर दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'जीरो' थी जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन अब एक बार फिर से 'चक दे' फेम बड़े पर्दे पर कोहराम मचाने के लिए आने वाले हैं। उनकी अगली मूवी 'पठान' (Pathan) है जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस मूवी के सेट की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। आइए नीचे देखते हैं लीक तस्वीरों में शाहरुख और दीपिका क्या करते दिख रहे हैं....

शाहरुख खान स्पेन में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यहां दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) के साथ इनका एक गाना शूट हो रहा है। लीक फोटो इसी की है।
सेट को थोड़ा विलेज लुक दिया गया है। तस्वीरों में सेट बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा है। लेकिन सबकी निगाहें जिस पर जाकर ठहर जा रही है वो हैं शाहरुख खान । वो एक फोटो में शर्टलेस नजर आए। ग्रीन ट्राउजर और लंबे बालों के साथ शाहरुख खान का यह लुक भी कमाल का लगा रहा है।
पठान के लिए शाहरुख खान ने अपने हेल्थ पर फोकस किया है। वायरल तस्वीरों में वो ऐब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं।
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीरों में दीपिका पादुकोण भी नजर आई रही हैं। वो रेड ड्रेस में शूटिंग कर रही हैं। वो इस दौरान बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
इसके अलावा एक और तस्वीर में दीपिका पादुकोण कुछ लड़कियों के साथ शूटिंग करती दिख रही हैं। वो अलग ड्रेस में दिख रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस की बेताबी मूवी को लेकर और बढ़ गई है।
पहले से मीडिया में रिपोर्ट थी कि शाहरुख खान और दीपिका का एक गाना स्पेन में शूट होने वाला है। ये तस्वीरें वहीं की है।
शाहरुख खान की 'पठान' पहले इस साल दिवाली में रिलीज होने वाली थी। लेकिन शूटिंग टाइम पर पूरी नहीं होने की वजह से इसे 25 जनवरी 2023 में रिलीज की जाएगी। यानी उनके फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
इस मूवी में जॉन अब्राहम भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस मूवी का टीजर जारी कर दिया गया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
और पढ़ें:
Alia bhatt समेत बॉलीवुड की ये Top 10 एक्ट्रेस हुई Oops Moment की शिकार, देखें फोटोज
शादी के 8 साल बाद Amrita Rao ने खोला सीक्रेट विवाह का राज, सामने आई वेडिंग पिक्चर्स
Tejasswi Prakash शिमरी ड्रेस में फैंस पर ढाहा कहर, अदा खान ने सरेराह अदाओं का बिखेरा जलवा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।