- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सबसे पहले बॉलीवुड में इस हसीना ने पहनी थी बिकिनी, करीना कपूर की सास को देख मच गया था हंगामा, देखें 7 PHOTOS
सबसे पहले बॉलीवुड में इस हसीना ने पहनी थी बिकिनी, करीना कपूर की सास को देख मच गया था हंगामा, देखें 7 PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. दीपिका पादुकोण के 'बेशरम रंग' गाने में भगवा बिकिनी पहनने को लेकर हाल ही में काफी बवाल मचा था। हालांकि बिकिनी पहनना अब आम बात हो गई हैं। फिल्मों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स वेकेशन पर बिकिनी पहने नजर आती हैं। लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि बिकिनी का ट्रेंड बॉलीवुड में किसने शुरू किया था। 60 के दशक में सबसे पहले डिंपल गर्ल यानी शर्मिला टैगोर(Sharmila tagore) ने मूवी और फोटोशूट के लिए बिकिनी पहनी थी। जिसे लेकर काफी बवाल मचा था। अदाकारा ने भी अपने फैसले को गलत बताया था। आइए नीचे देखते हैं शर्मिला टैगोर की तस्वीरें और जानते हैं बिकिनी कंट्रोवर्सी के बारे में...

शर्मिला टैगोर जिस दौर में काम करती थी उस दौर की सबसे बोल्ड अभिनेत्री मानी जाती थीं। वो उस दौर में शॉर्ट ड्रेस पहनकर शूटिंग करती थी जिस दौर में लोगों को लड़कियों को इस तरह के कपड़े पहने हुए देखना गंवारा नहीं था।
अगस्त 1966 में शर्मिला टैगोर ने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए बिकिनी पहनकर बवेला मचा दिया था। उन्होंने बिकिनी में फोटोशूट कराया। जब मैगजीन के कवर पेज पर अदाकारा की तस्वीर सामने आई तो पूरे देश में भारतीय महिलाओं की छवि को लेकर बहस छिड़ गई।
जब देश में यह बहस छिड़ी थी उस वक्त शर्मिला टैगोर लंदन में थी। उन तक निगेटिव खबरें पहुंचने लगी और वो थोड़ी सी अपसेट हो गई थीं। लेकिन वो फिर से एक बार बिकिनी में नजर आईं।
1967 में फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में शर्मिला ने बिकिनी पहनी जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज नजर आया। हालांकि बिकिनी पहनने को लेकर शर्मिला को अफसोस हुआ था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि पब्लिक फिगर होने के नाते उनका ये कदम ठीक नहीं था। उन्होंने कहा था कि वो सम्मान पाना चाहती थीं, मैं चाहती थी कि सब मुझे पसंद करें, इसलिए मैंने अपनी छवि बदलनी शुरू की।
भले ही उस वक्त दुनिया शर्मिला के खिलाफ थी, लेकिन उनके पति और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी ने अपनी पत्नी को यह यकीन दिलाया था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
शर्मिला टैगोर के बाद तो बॉलीवुड में बिकिनी का चलन चल पड़ा। जीनत अमान, परवीन बाबी, डिंपल कपाड़िया समेत कई एक्ट्रेस बिकिनी में दिखाई देने लगी।
27 दिसंबर 1968 को शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी से शादी रचाई। दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में शानदार काम कर रहे थे। शर्मिला टैगोर क्रिकेटर पटौदी की बड़ी फैन थी। कहा जाता है कि पहली मुलाकात में ही पटौदी साहब शर्मिला टैगोर को देखकर दिल हार बैठे थे। हालांकि उनकी प्रेम कहानी शुरू होने में चार साल का वक्त लगा। चार साल तक नवाब पटौदी अदाकार को मनाने के लिए गुलाब का फूल भेजते रहे थे। आखिरकार दोनों धर्म की दीवार तोड़ते हुए एक हो गए।
और पढ़ें:
पार्टी में सलमान खान ने EX-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी को किया KISS, गले भी लगे, देखें 7 PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।