- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- लड़का काला है-मेरी बेटी गोरी...ये कहकर शत्रुघ्न सिन्हा को उनकी होने वाली सास ने कर दिया था रिजेक्ट
लड़का काला है-मेरी बेटी गोरी...ये कहकर शत्रुघ्न सिन्हा को उनकी होने वाली सास ने कर दिया था रिजेक्ट
मुंबई. सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12) अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। ऐसे में कंटेस्टेंट भी फाइनल तक पहुंचने के लिए जी जान लगा रहे हैं। ऐसे में इस वीकेंड शो में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) के साथ पहुंचे थे। शो में जहां कपल ने कंटेस्टेंट्स की जमकर तारीफ की वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से भी सुनाए। उन्होंने अपनी शादी से जुड़ा से एक किस्सा शेर किया था। उन्होंने इस दौरान बताया था कि उन्हें उनकी होने वासी सास से रिजेक्ट कर दिया। वे नहीं चाहती थी कि उनकी सुंदर बेटी पूनम की शादी उनसे हो। नीचे पढ़े आखिर क्यों रिजेक्ट कर दिया गया था शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा भेजा गया शादी का प्रपोजल और क्या कहा था होने वाली सास ने...

शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था- जब मेरे भाई राम सिन्हा और डायरेक्टर एनएन सिप्पी मेरा रिश्ता लेकर मेरे पूनम के घर गए थे तो उनकी मां मेरी फोटो देखते ही भड़क गई थी। उन्होंने कहा था- ये तो किसी गुंडे की तरह लगता है।
उन्होंने बताया था- होने वाली सास ने कहा था इसके चेहरे पर कितने निशान हैं। कहां मेरी बेटी दूध जैसी गोरी और कहां ये लड़का, इतना काला है। यह कहते हुए रिश्ता रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि बाद में वे शादी के लिए मान गए थे।
9 जुलाई, 1980 को शत्रु ने एक्ट्रेस पूनम चांदीरमानी से शादी की थी। ये वो दौर था जब शत्रुघ्न का नाम रीना राय से जोड़ा जा रहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि रीना से उनका रिश्ता 7 सालों तक चला।
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था- हम पहली बार एक-दूसरे से पटना से मुंबई की ट्रेन यात्रा के दौरान मिले थे। हमारी बर्थ आमने-सामने थी। हम दोनों रो रहे थे।
उन्होंने बताया था- मैं पहली बार अपने माता-पिता से दूर जा रहा था, जबकि पूनम तो उनकी मां ने डांटा था। पूरे सफर के दौरान मैं पूनम से बात करने के बहाने ढूंढता रहा था।
बता दें कि दिलचस्प एक पुराने इंटरव्यू में शत्रुघ्न की वाइफ पूनम ने इस बात का खुलासा किया था कि वे अपने पति और रीना के अफेयर के बारे में सबकुछ जानती थीं।
पूनम अखबारों में रीना और शत्रुघ्न के अफेयर की खबरें पढ़कर दुखी होती थीं। उन्होंने शत्रुघ्न को काफी समझाया। शत्रुघ्न के सामने मुश्किल ये थी कि वो प्यार को चुनें या शादी। दोनों के घरवालों ने मिलकर शत्रुघ्न को समझाया तब कहीं जाकर उन्होंने रीना को छोड़कर पूनम को चुना था।
शत्रुघ्न सिन्हा ने 1969 में फिल्म 'प्यार ही प्यार' से डेब्यू किया था। हालांकि इस फिल्म में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया था। इसके बाद उन्होंने खिलौना, मेरे अपने, दोस्त और दुश्मन, रिवाज, बॉम्बे टू गोआ, शरीफ बदमाश, प्यार का रिश्ता, आ गले लग जा, दोस्त, कालीचरण, मुकाबला, काला पत्थर, शान, ज्वालामुखी, दो उस्ताद, तकदीर, इल्जाम, खुदगर्ज, साया, आखिरी बाजी, ताकत, आन, रक्त चरित्र और यमला पगला दीवाना फिर से जैसी फिल्मों में काम किया है।