- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- देखा नहीं गया कोरोना पीड़ितों का दर्द, एक्टिंग छोड़ नर्स बनीं एक्ट्रेस, कर रही मरीजों की सेवा
देखा नहीं गया कोरोना पीड़ितों का दर्द, एक्टिंग छोड़ नर्स बनीं एक्ट्रेस, कर रही मरीजों की सेवा
मुंबई. कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया इस वक्त दहशत में है। भारत में भी पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। शनिवार तक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1029 हो गई है। इसमें 85 से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं 19 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से जंग लड़ने के लिए डॉक्टर्स और नर्स दिन रात लगे हुए हैं। इस बीच एक एक्ट्रेस ने कुछ वक्त के लिए एक्टिंग छोड़ लोगों की मदद के लिए नर्स बन गई हैं।
16

ये एक्ट्रेस और कोई बल्कि फिल्म कांचली में काम करने वाली शिखा मल्होत्रा है। शिखा से कोरोना पीड़ितों का दर्द देखा नहीं गया और उन्होंने मरीजों की सेवा करने का निर्णय लिया।
26
बता दें कि एक्टिंग करने से पहले शिखा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और नई दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल से 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था। हालांकि, एक्टिंग के कारण वह नर्सिंग का अभ्यास पूरा नहीं कर पाई थीं।
36
शिखा ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से वांटियर नर्स के तौर पर मरीजों की सेवा करने का कदम उठाया है। इसके लिए शिखा को बीएमसी से परमिशन भी मिल गई है।
46
बता दें कि शिखा इस वक्त मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट स्थित हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेव ट्रॉमा हॉस्पिटल में वॉलिंटियर नर्स के रूप में तैनात हैं। इस वक्त वो आइसोलेशन वार्ड की देख रेख कर रही हैं।
56
शिखा ने अपने इंस्टाग्राम पर नर्स की ड्रेस पहने कुछ फोटोज भी शेयर की है। उन्होंने फोटोज पर कैप्शन लिखा- 'कॉलेज में अपना कोर्स खत्म करने के बाद समाज सेवा का संकल्प लिया था। मुझे लगता है कि वो वक्त अब आ गया है।'
66
शिखा के इस फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है। उनके पोस्ट पर फैन्स लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि शिखा की मम्मी भी नर्स है और वे भी इन दिनों पीड़ितों की सेवा कर रही है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos