- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब प्यार में मिले धोखे के कारण बिखरकर रह गई थी शिल्पा शेट्टी, फिर इस शख्स की वजह से हुई जिंदगी गुलजार
जब प्यार में मिले धोखे के कारण बिखरकर रह गई थी शिल्पा शेट्टी, फिर इस शख्स की वजह से हुई जिंदगी गुलजार
मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) 46 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 8 जून, 1975 को मंगलुरू में हुआ था। कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली शिल्पा को असली पहचान फिल्म धड़कन से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के साथ काम किया था। फिल्म में शिल्पा और अक्षय को पसंद किया गया था। बता दें कि शिल्पा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए जानी जाती है। एक समय था जब शिल्पा और अक्षय के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड में खूब हुआ करते थे। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी की शूटिंग के दौरान हुई थी। हालांकि, जितने चर्चे दोनों के रिश्ते के हुए, उतना ही जबरदस्त दोनों का ब्रेकअप भी था। इस ब्रेकअप के बाद शिल्पा पूरी तरह से टूट गई थी। हालांकि, राज कुंद्रा (Raj Kundra) उनकी जिंदगी में बहार लेकर आए। पढ़े शिल्पा के दिल टूटने की पूरी कहानी...
- FB
- TW
- Linkdin
शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की पहली मुलाकात 1994 में फिल्म मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी के दौरान हुई। इस फिल्म के बाद जानवर में भी दोनों ने साथ काम किया। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और दोनों एक-दूसरे को डेट भी करने लगे।
वैसे तो अक्षय की जिंदगी में कई लड़कियां आई लेकिन शिल्पा के साथ उनका किस्सा अलग ही रही। बता दें कि शिल्पा से अक्षय रवीना को डेट कर रहे थे। फिर शिल्पा उनकी जिंदगी में आई और उन्होंने रवीना से ब्रेकअप कर लिया।
रवीना को छोड़ अक्षय शिल्पा को डेट करने लगे। इसी दौरान दोनों की फिल्म धड़कन आई थी, जिसमें दोनों पति-पत्नी के रोल में नजर आए थे। अक्षय, शिल्पा से शादी करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने शादी के लिए शिल्पा के सामने एक ऐसी शर्त रखी, जिसके बाद शिल्पा ने खुद मना कर दिया। दरअसल अक्षय चाहते थे कि शिल्पा शादी के बाद अपना फिल्मी करियर छोड़ दे लेकिन शिल्पा को यह मंजूर नहीं था।
2000 में एक इंटरव्यू में उन्होंने अक्षय के साथ अपनी ब्रेकअप की सच्चाई बताई थी। इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि अक्षय जब उनके साथ रिलेशन में थे, दरअसल वे टू टाइमिंग कर रहे थे। उसी वक्त वे ट्विंकल को भी डेट कर रहे थे। जब यह बात पता चली वे हैरान रह गई थीं।
शिल्पा ने कहा था- मेरे लिए वह बहुत ही खराब दौर था। लेकिन मुझे खुशी है कि मैं इससे उबर गई। काली रात के बाद सुबह आती ही है। प्रोफेशनली मेरे लिए सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन मेरी पर्सनल लाइफ में बहुत उतार चढ़ाव था। अच्छा लगता है कि अब ये सबकुछ पीछे छूट गया है।
एक इंटरव्यू में शिल्पा ने अफेयर से जुड़ी एक मजेदार बात शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि अक्षय अपनी प्रेमिका को विश्वास दिलाने के लिए फट से एक मंगनी कर लेते। अक्षय अपनी हर प्रेमिका को देर रात मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर ले जाते और उससे वहां शादी करने का वादा करते हैं, पर जैसे ही उनकी जिंदगी में कोई नई लड़की आती है, वह मुकर जाते हैं।
अक्षय ने शिल्पा के साथ शादी तक करने का वादा किया था। लेकिन उनको पता चला गया था कि वह उन्हें धोखा दे रहे हैं। ब्रेकअप के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्षय ने उनका यूज किया और मतलब निकलने के बाद उन्हें छोड़ दिया। हालांकि, अब दोनों में रिश्ते सामान्य हैं। जोड़ी ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (1994), 'इंसाफ' (1997), 'जानवर' (1999), 'धड़कन' (2000) फिल्मों में साथ काम।
दर्दनाक ब्रेकअप झेल चुकीं शिल्पा की जिंदगी में पति राज कुंद्रा की एंट्री एक बिजनेस पार्टनर के तौर पर हुई थी। दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी। लंदन में जहां शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर (2007) जीतने के बाद पॉपुलर हुईं, वहीं राज भी बिजनेस की दुनिया में फेमस थे। दोनों की मुलाकात शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड एस-2 के प्रमोशन के दौरान हुई। राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने में मदद की।
इसी दौरान दोनों ने डेटिंग करना शुरू किया और फिर शादी की। शादी में शिल्पा ने डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किया हुआ रेड कलर का लहंगा पहना था। इसकी कीमत 50 लाख रुपए थै। शिल्पा राज की दूसरी पत्नी बनीं थी। दोनों का एक बेटा विआन और बेटी समीषा है।
शिल्पा शेट्टी ने 10th क्लास पास करने के बाद मॉडलिंग में करियर बनाने की सोची। उन्होंने इस दौरान कुछ कमर्शियल ऐड में भी काम किया। शिल्पा को 1992 में फिल्म 'गाता रहे मेरे दिल' साइन की थी और फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन किसी कारण से फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाई। 1993 में उनकी फिल्म 'बाजीगर' रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान और काजोल उनके साथ लीड रोल में थे।
शिल्पा ने 'आग' (1994), 'हथकड़ी' (1995), 'हिम्मत' (1996), 'औजार' (1997), 'धड़कन' (2000), 'रिश्ते' (2002), 'दस' (2005), 'लाइफ इन मेट्रो' (2007) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2007 में आई फिल्म 'अपने' में नजर आईं थी। उन्होंने 2014 में एक फिल्म 'ढिश्कियाऊं' प्रोड्यूसर की थी, जो सुपरफ्लॉप रही थी। उनकी अपकमिंग फिल्म हंगामा 2 है।