- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कोरोना के बीच 40 दिन की बेटी को मंदिर नहीं ले जा पाईं शिल्पा शेट्टी, यूं बयां किया दर्द
कोरोना के बीच 40 दिन की बेटी को मंदिर नहीं ले जा पाईं शिल्पा शेट्टी, यूं बयां किया दर्द
मुंबई. कोरोना वायरस के चलते मानो इन दिनों जीवन एक ही जगह पर ठहर सा गया है। अब सरकार ने इसके बढ़ते संक्रमण की वजह से देशभर में 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। ऐसे में आम लोगों के साथ ही स्टार्स भी अपने घरों में सेल्फ आइसोलेशन में हैं। इस आइसोलेशन में हर कोई अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है। अब शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है।
110

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में देखने के लिए मिल रहा है कि उनके साथ बेटा वियान और पति राजकुंद्रा भी साथ में हैं। इसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा कि उनकी बेटी 40 दिन की हो चुकी है और उसे इस दिन मंदिर में भगवान के आशीर्वाद लेने चाहिए था, लेकिन देश का माहौल देखते हुए उसे बाहर नहीं ले जा सकते हैं, इसलिए उसे घर के मंदिर में ही भगवान के दर्शन करवा दिए।
210
ब्वॉयफ्रेंड और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ रोमांटिक होती एक्ट्रेस नताशा।
310
घर में झाड़ू पोछा करती कटरीना कैफ।
410
घर में रोटियां बनाते बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला।
510
गिटार बजाकर गाना गाते दिखे सैफ अली खान के जीजा कुणाल खेमू।
610
घर में कपड़े धुलते और टॉयलेट साफ करते भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन।
710
मुंह पर रूमाल बांधकर मां के साथ सब्जी खरीदते बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा।
810
मनाली में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहीं कंगना रनोट। वीडियो शेयर कर लोगों को किताबें पढ़ने की दी सलाह।
910
कुत्ते के साथ मस्ती करते सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी।
1010
बागीचे में अपने डॉगी के साथ फोटो क्लिक कराती दिखीं मौनी रॉय।
Latest Videos