- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- क्या Shraddha Kapoor शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं?, इन दो करीबियों ने दे डाला कुछ ऐसा हिंट
क्या Shraddha Kapoor शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं?, इन दो करीबियों ने दे डाला कुछ ऐसा हिंट
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि हाल ही में श्रद्धा कपूर ने एक ब्राइडल फोटोशूट भी करवाया है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इसमें उन्होंने गहरे लाल रंग का लहंगा और हैवी ज्वैलरी कैरी कर रखी है। बड़ी बहन श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर कजिन भाई प्रियांक शर्मा ने कहा कि वो श्रद्धा और रोहन की शादी की खबरों पर कुछ कमेंट नहीं करना चाहते हैं। लेकिन अगर फ्यूचर की बात की जाए तो शादी एक अच्छा ऑप्शन है। वहीं, पद्मिनी कोल्हापुरे ने भी खुशी जताते हुए कहा कि दोनों की शादी का सवाल काफी अजीब है लेकिन अगर ऐसा होगा तो सभी को खबर मिल ही जाएगी।
इतना ही नहीं जब वरुण धवन ने नताशा दलाल से शादी की थी और श्रद्धा ने कपल को बधाई दी थी तो वरुण ने जवाब में लिखा था- अब तुम भी तैयार रहो शादी के लिए। वरुण के कमेंट के बाद इस बात की और पुष्टि हो गई थी कि श्रद्धा रिलेशनशिप में है।
बेटी की शादी के बारे में शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था- उन्हें नहीं मालूम कि इंटरनेट पर कैसी रिपोर्ट्स चल रही हैं। हां, यह जरूर है कि वो अपनी बेटी के साथ खड़े रहेंगे। वो श्रद्धा के हर फैसले में साथ रहेंगे, जो वो लेती हैं। इसमें उनकी शादी भी शामिल है। रोहन श्रेष्ठ ही क्यों? अगर वो आकर उनसे कहती हैं कि उन्होंने किसी को चुन लिया है और उसके साथ सेटल होना चाहती हैं तो उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है।
रोहन के बारे में बात करते हुए शक्ति कपूर ने कहा था- रोहन एक अच्छा लड़का है। वो बचपन से घर आता है। बता दें कि श्रेष्ठ और कपूर परिवार फ्रेंड्स हैं। शक्ति कपूर ने श्रेष्ठ परिवार को लेकर कहा था- वो रोहन के पिता राकेश श्रेष्ठ को पहले से जानते हैं। वो ना सिर्फ राकेश के साथ कई फोटोशूट्स किए बल्कि हम साथ में डिनर और ड्रिंक्स के लिए जाते रहे हैं। वो उनके अच्छे दोस्त हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस होने के साथ ही श्रद्धा कपूर सिंगर भी हैं। श्रद्धा लाइव परफॉर्मेंस के साथ ही फैशन शोज भी अटेंड करती हैं। कुछ साल पहले श्रद्धा ने अमेजॉन के साथ मिलकर अपनी एक्सक्लूसिव फैशन लाइन इमारा भी लॉन्च की है।
श्रद्धा कपूर ने तीन पत्ती के बाद डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा की फिल्म लव का द एंड की, लेकिन उन्हें असली पहचान मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म आशिकी 2 से मिली। इस फिल्म के लिए उन्होंने यशराज प्रोडक्शन के साथ किया गया तीन फिल्मों का करार तोड़ दिया था। उन्होंने एक विलेन, हैदर, ABCD 2, बागी, हाफ गर्लफ्रेंड, हसीना पारकर जैसी फिल्मों में काम किया।