- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- शादी के बंधन में बंधा 'कबीर सिंह' का सिंगर, अखिल सचदेवा को Kiss कर प्यार लुटाते दिखी पत्नी
शादी के बंधन में बंधा 'कबीर सिंह' का सिंगर, अखिल सचदेवा को Kiss कर प्यार लुटाते दिखी पत्नी
- FB
- TW
- Linkdin
सोमवार को अखिल सचदेवा ने रोका सेरेमनी का कार्यक्रम हुआ था। उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी। उनकी फोटो पर उनके कई बॉलीवुड दोस्तों ने उन्हें बधाई दी। विक्रांत मेसी और एकता कपूर ने भी अखिल सचदेवा को उनके नए सफर के लिए ढेर सारी बधाईयां दी थी।
विक्रांत ने लिखा था, 'भाई को बधाई। तान्या और तुम्हें जीवन के नए सफर के लिए ढेर सारी बधाई।' अब इनकी शादी और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें खुशी से तान्या आखिल को किस कर प्यार लुटाते नजर आ रही हैं और एक फोटो में दोनों दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में नजर आ रहे हैं।
जयपुर के सामोद हवेली में अखिल और तान्या की डेस्टिनेशन वेडिंग की। एक बयान में अखिल ने बताया कि पहले मेहमानों में 200 लोगों को शामिल किया गया था, लेकिन अब महामारी के मामले बढ़ने के चलते लिस्ट में अब 120 लोगों को ही शामिल किया गया।
अखिल ने बताया कि इस वजह से उन्हें अपने दूर के रिश्तेदारों, दोस्तों और साथियों को ना बोलना पड़ा। लेकिन, उन्हें पूरा विश्वास है कि परिवार और करीबी दोस्तों के साथ उनकी ये शादी यादगार रहेगी। उन्होंने आगे कहा था कि जब अगले साल चीजें ठीक हो जाएंगी तो वो एक बड़ी पार्टी देंगे।
बहरहाल, अगर अखिल और तान्या की लव स्टोरी की बात की जाए तो ये किसी हिंदी फिल्म से कम नहीं है। 6 साल पहले तान्या, अखिल के एक कॉन्सर्ट में आई थीं, उस समय तान्या की उम्र महज 19 साल थी। तान्या ने उस वक्त अखिल को देखा और अपनी मां से कहा था कि जब वो बड़ी हो जाएंगी तो अखिल से शादी करेंगी।
वहीं, कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद तान्या और उनकी मां अखिल के पास आईं और उन्होंने अपनी बेटी के साथ हुई बातचीत को सिंगर को बताया, इसके बाद तान्या और वो अच्छे दोस्त बन गए। अखिल ने बताया था कि वो पिछले पांच साल से तान्या के बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। लेकिन, एक ऐसा समय भी आया जब वो एक-दूसरे से बात नहीं करते थे। अखिल ने कहा कि तान्या का सपना पूरा हो रहा है और इसकी उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी शादी तान्या से हुई।
बता दें कि बॉलीवुड में बतौर गायक अपना सफर शुरू करने के लिए अखिल सचदेवा एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को श्रेय देते हैं। उन्होंने कहा था कि हुमा कुरैशी उनकी बचपन की दोस्त हैं। उन लोगों ने छठी क्लास से 12वीं तक साथ में पढ़ाई की है। बात उन दिनों की है जब अखिल संघर्ष कर रहे थे और किसी काम से मुंबई गए थे। वो मुंबई में मौजूद थे तो हुमा कुरैशी ने उन्हें ईद की डिनर पार्टी के लिए बुलाया। वो उनकी पार्टी में पहुंचे तो बॉलीवुड के कई सितारे वहां मौजूद थे।