- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब होनेवाले पति ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज तो हंसी नहीं रोक पाई अनिल कपूर की बेटी, Wedding Album
जब होनेवाले पति ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज तो हंसी नहीं रोक पाई अनिल कपूर की बेटी, Wedding Album
- FB
- TW
- Linkdin
शादी के दौरान सोनम के होनेवाले पति आनंद आहूजा ने उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। ये देख सोनम अपनी हंस नहीं रोक पाई थी। शादी के दौरान सोनम लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
सोनम की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन अनिल कपूर के बंगले पर किया गया था। इसमें सोनम ने ऑारेंज एंड गोल्डन कलर का शरारा पहना था।
सोनम की संगीत सेरेमनी बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित सनटेक सिग्नेचर आइलैंड में हुई थी। इस दौरान उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा, हैवी चोली और इसके साथ बड़े झुमके, चोकर नेकलेस पहना था।
सोनम और आनंद ने करीब दो सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2018 में शादी की थी। मुंबई में हुई शानदार शादी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे। दोनों ने सिख रीति रिवाजों के साथ शादी की है। सोनम शादी के बाद लंदन में रहती हैं मगर लॉकडाउन से चलते वो दिल्ली में रह रही हैं।
वैसे आपको बता दें कि सोनम का शादी का कोई प्लान नहीं था। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर उन्होंने क्यों शादी करने फैसला लिया था।
सोनम ने बताया था, "मैं इस तरह से शादी करने को लेकर बिल्कुल भी एक्साइटेड नहीं थी। लेकिन जब मेरी मुलाकात इस बंदे (आनंद आहूजा) से हुई तो मैंने शादी का विचार बनाया। मैंने अपने आपसे कहा, ठीक है शादी कर लेते हैं। उस वक्त मुझे यही फैसला सही लगा।"
आनंद आहूजा इंडिया के टॉप बिजनेसमैन में से एक है। खबरों की मानें तो वो 3 हजार करोड़ के मालिक है। दिल्ली से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद आनंद ने अमेरिका से ग्रेजुएशन की और वही पर बिजनेस स्कूल व्हार्टन से एमबीए की है।
उन्होंने अमेजॉन में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर काम भी किया है। आनंद दिल्ली बेस्ड कंपनी BHANE के सीईओ और को-फाउंडर हैं। ये कंपनी देश की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों में से एक है। जिसका सालाना टर्नओवर लगभग 450 मिलियन है। सिर्फ यहीं नहीं उन्होने अपना खुद का शू ब्रांड वेज और नॉन वेज भी शुरू किया है। जो भारत की पहली मल्टी ब्रांड स्नीकर कंपनी है।
दोनों की लव स्टोरी का सवाल है तो सोनम और आनंद की बातचीत फेसबुक और स्नैपचैट पर शुरू हुई। दो महीने बाद दोनों ने मिलने का फैसला लिया और पहली ही डेट में सोनम समझ गई थीं कि उन्हें जिंदगी आनंद के साथ गुजारनी है।
2014 में आनंद और सोनम की मुलाकात हुई थी। बताया जाता है कि सोनम से मुलाकात के एक महीने के बाद ही आनंद ने उन्हे प्रपोज कर दिया था। और कुछ वक्त बात सोनम ने प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया था। सोनम अपनी पहली डेट के बारे में बता चुकी हैं। उन्होंने कहा था- 'मैंने उस दिन बहुत बुरे स्नीकर्स पहन रखे थे। मैं इनसे कहती भी रहती हूं कि मेरे बुरे स्नीकर्स देखकर भी आपको मुझसे प्यार हो गया।'