- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बेटियों को हल में बांध खेत जोतने वाले किसान के घर सोनू सूद ने पहुंचाया ट्रैक्टर, अब हो रही तारीफ
बेटियों को हल में बांध खेत जोतने वाले किसान के घर सोनू सूद ने पहुंचाया ट्रैक्टर, अब हो रही तारीफ
मुंबई। कोरोना लॉकडाउन में अपने घर पहुंचने के लिए परेशान हजारों मजदूरों की मदद करने वाले सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार सोनू ने प्रवासी मजदूर नहीं बल्कि एक किसान परिवार की मदद की है। सोनू ने आंध्र प्रदेश के एक किसान परिवार को ट्रैक्टर दिया है। दरअसल, ये गरीब किसान बैल नहीं होने की वजह से अपनी दो बेटियों को हल में लगाकर खेत जोत रहा था। वीडियो वायरल होने पर सोनू ने इनकी मदद का फैसला किया। सोनू का कहना है कि इस समय हमें आगे आकर देश के किसानों की मदद करना चाहिए।

बता दें कि इस किसान फैमिली का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बताया गया था कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के मदनपल्ले गांव में टमाटर की खेती करने वाले किसान अपनी बेटियों को लेकर हल जोतने को मजबूर हैं।
वीडियो शेयर करते हुए आगे लिखा था, इस किसान के पास बैलों को खरीदने या किराये पर लेने तक के पैसे नहीं हैं। कोरोना के चलते पिछली बार उसे भारी नुकसान हुआ था। हाथ में पैसे ने होने के बावजूद उसने खरीफ के मौसम की तैयारी शुरू कर दी है।
जब इस वीडियो को सोनू ने देखा तो उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, 'इस परिवार को बैल के जोड़े की जरूरत नहीं है... उन्हें एक ट्रैक्टर की जरूरत है। इसलिए आपको एक भेज रहा हूं। शाम तक एक ट्रैक्टर आपके खेत को जोत रहा होगा।
बाद में सोनू ने अपना वादा पूरा किया और उस किसान परिवार को ट्रैक्टर मिल गया। इसके बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी सोनू सूद की तारीफ की है।
चंद्रबाबू नायडू ने लिखा, सोनू सूद से बात की और चित्तूर जिले के नागेश्वर राव परिवार के लिए ट्रैक्टर भेजने के प्रयास की सराहना की। किसान परिवार की हालत देखते हुए मैंने उनकी दोनों बेटियों की पढ़ाई का इंतजाम करने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने का फैसला किया है।
बाद में सोनू सूद ने नायडू को जवाब देते हुए कहा, उत्साह बढ़ाने के लिए आपका धन्यवाद सर। आपकी दयालुता दूसरों को भी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए इंस्पायार करेगी। आपके मार्गदर्शन में लाखों लोगों को अपने सपनों को हासिल करने का एक जरिया मिल जाएगा।
बता दें कि सोनू सूद ने जिस किसान की मदद की है, उनका नाम नागेश्वर राव है। उनकी बड़ी बेटी बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर चुकी है, जबकि दूसरी बेटी दसवीं पास है। कुछ वक्त पहले तक राव मदनपल्ले में चाय की दुकान चलाते थे, लेकिन कोरोना के बाद लॉकडाउन की वजह से उनका धंधा बंद हो गया। इसके बाद वो वापस अपने गांव महालराजपल्ले लौट आए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।